in

Rewari: होटल में फायरिंग करके जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार Latest Haryana News

Rewari: होटल में फायरिंग करके जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]


आरोपी
– फोटो : संवाद

रेवाड़ी के चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने एनएच-48 पर गांव साल्हावास के निकट श्रीकण्ठ होटल में फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी को चंद घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पातुहेडा निवासी सतीश उर्फ जेसीबी के रूप में हुई है।

Trending Videos

दरअसल, गत 24 जनवरी को जिला फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर निवासी धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह एनएच-48 पर गांव साल्हावास के निकट श्री कण्ठ होटल में मैनेजर की नौकरी करता है। 24 जनवरी की रात को एक स्विफ्ट गाड़ी में तीन युवक उनके होटल में खाना खाने के लिए आए थे। तीनों युवक शराब के नशे में थे और खाना खाते समय तेज आवाज में गंदी भाषा का उपयोग कर रहे थे। जब उनको आराम से बैठकर खाना खाने के लिए कहा गया तो तीनों युवक होटल कर्मचारियों के साथ अभ्रद भाषा का उपयोग करने लगे और तहस में आकर होटल के बाहर चले गए।

कुछ देर बाद उनमें से एक युवक अपनी गाड़ी से पिस्टल निकालकर दोबारा उनके होटल के अन्दर आ गया। युवक ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए होटल के अंदर दो राउंड फायर कर दिए। फायर करने के बाद तीनों आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में मुख्य आरोपी सतीश उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।

[ad_2]
Rewari: होटल में फायरिंग करके जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

किसानों पर होगी धन वर्षा: अब हरियाणा में भी हो सकेगी सेब-नाशपाती-आलू बुखारे की खेती, होगा इस तकनीक का इस्तेमाल  Latest Haryana News

किसानों पर होगी धन वर्षा: अब हरियाणा में भी हो सकेगी सेब-नाशपाती-आलू बुखारे की खेती, होगा इस तकनीक का इस्तेमाल Latest Haryana News

गिरता भू जल स्तर हर किसी के लिए चिंता का विषय :  मलकीत सिंह Latest Haryana News

गिरता भू जल स्तर हर किसी के लिए चिंता का विषय : मलकीत सिंह Latest Haryana News