[ad_1]
सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
21 अगस्त को भिवानी रेल लाइन पर किशनगढ़ बालावास स्टेशन के समीप रेल से कटकर सोनू के जान देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सुसाइड से पहले सोनू ने एक वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के पास भेजा था, जिसमें प्रेम विवाह करने वाली पत्नी व उसकी सहेली सहित पांच लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी ने मृतक की मां की शिकायत पर पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि सोनू के सुसाइड करने की सूचना मिलने के बाद उसके दोस्तों ने सोनू के स्वजन को वाट्सएप पर भेजा गया वीडियो उपलब्ध कराया था, जिसमें वह मरने से पहले अपनी मौत के लिए पत्नी, उसके परिजन, पत्नी की सहेली व उसके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहा था। इस वीडियो के आधार पर अब मृतक की मां रोशनी देवी ने जीआरपी को शिकायत दी। जीआरपी ने मृतक की पत्नी, भाई, मां, सहेली राजस्थान बहरोड़ निवासी दंपती के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीआरपथा पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
झज्जर के साल्हावास का रहने वाला है सोनू
भिवानी रेल लाइन पर 21 अगस्त को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। शव के पास एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए थे। सीएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। बाद में मृतक की पहचान झज्जर के साल्हावास के रहने वाले 30 वर्षीय सोनू के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया था।
सहमति से रचाया था प्रेम विवाह
पुलिस शिकायत में रोशनी देवी ने बताया कि उसके बेटे सोनू ने स्वजन की सहमति से गत वर्ष आठ दिसंबर को गुरुग्राम के पटौदी निवासी महिला के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उनकी पत्नी सोनू को लेकर अपनी सहेली के घर बहरोड़ जाती रहती थी। आरोप है कि सोनू को घर के बाहर ही छोड़कर उसकी पत्नी सहेली के घर में लंबा समय बिताती थी। इसी बात को लेकर आए दिन उनके बीच झगड़ा होता था।
[ad_2]
Rewari: सुसाइड से पहले सोनू ने बनाई थी वीडियो, दोस्तों के पास भेजा तो हुआ खुलासा; पत्नी समेत पांच पर केस दर्ज