
[ad_1]

– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी में थाना मॉडल टाउन पुलिस ने शादी समारोह में हथियार लहराकर दहशत फैलाने के मामले में 37 दिन बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला चुरू के गांव पाबुसर हाल भगवान बाहुबली नगर जयपुर निवासी राजुसिंह, यूपी के जिला आगरा के गांव करकोली हाल हसनपुरा एनवीसी गेट जयपुर निवासी संजय सिंह, राजस्थान के जिला जयपुर के सेक्टर 17 प्रतापनगर निवासी गोपाल सिंह, जिला महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी हाल लालचंदपुरा जयपुर निवासी शमशेर सिंह, जिला रोहतक के गांव जसिया निवासी सुरेंद्र, जिला रोहतक के गांव भालोठ निवासी अजय, सोनीपत के गांव जसराना निवासी संदीप कुमार व जिला रोहतक के गांव रुडकी निवासी जगदीश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी 8 राइफल व 3 पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
पुलिस के अनुसार विकास नगर रेवाड़ी निवासी सुरेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनका पोसवाल चौक रेवाड़ी के नजदीक श्री श्याम वाटिका के नाम से समारोह स्थल है। 15 जुलाई को गांव कोनसीवास निवासी ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए उनकी वाटिका बुक करवाई थी। उन्होंने वाटिका की सभी शर्तें बता दी थी।
जब शादी समारोह में बारात आई तो बारात में 20 से 25 लोग लाइसेंसी हथियार लेकर आए थे। उन्होंने काफी समझाया की इस तरह भीड़ में हथियार लेकर नहीं आ सकते लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी और सभी हथियारों सहित समारोह में शामिल हो गए। इस कारण शादी में आए हुए व्यक्तियों में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन रेवाड़ी में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]
Rewari: शादी में हथियार लहराया था, 37 दिन बाद 8 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाइसेंसी राइफल व 3 पिस्तौल बरामद