{“_id”:”67a7434e4aa7b90496097f5f”,”slug”:”rewari-blackmailed-by-making-obscene-video-through-whatsapp-call-accused-of-cheating-4-33-lakhs-arrested-2025-02-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari: व्हॉट्सएप कॉल से अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 4.33 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी – फोटो : संवाद
विस्तार
#
साइबर थाना पुलिस ने व्हॉट्सएप कॉल से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला पलवल के गांव खुशक निवासी बोबी के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाने व ठगी की राशि बरामद करने के लिए आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है।
Trending Videos
दरअसल, मूल रूप से यूपी हाल आबाद बीएमजी सिटी रेवाड़ी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत वर्ष 15 दिसम्बर को उसके व्हॉट्सएप पर एक अज्ञात लड़की की वीडियो कॉल आई थी। कॉल रिसीव की तो लड़की ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लेकमैल करने लगी। इसके बाद एक और नंबर से दोबारा कॉल आई। कॉलर ने अपने आप को यूट्यूबर बताते हुए कहा कि उसकी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रही है। इसे डिलीट करवाना चाहते हो तो 5 लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद उसने उनके बताए गए अलग-अलग खातों में कुल 4 लाख 33 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
उसे बाद में पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में जिला पलवल के गांव खुशक के रहने वाले बोबी का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। इस मामले में पुलिस ने बोबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
[ad_2]
Rewari: व्हॉट्सएप कॉल से अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 4.33 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार