in

Rewari: पिता ने बेटी का गला रेतकर की हत्या, पत्नी और मां के सिर पर भी मारा हथौड़ा Latest Haryana News

Rewari: पिता ने बेटी का गला रेतकर की हत्या, पत्नी और मां के सिर पर भी मारा हथौड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]


Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेवाड़ी के मयूर विहार में रहने वाले नेवी के पूर्व कर्मचारी ने अपनी नौ साल की मासूम बेटी की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। जबकि मां व पत्नी के सिर में हथौड़ा मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी ने वारदात को अंजाम क्यों दिया, पुलिस इसका पता लगा रही है।

Trending Videos

मूलरूप से राजस्थान में मांढण के गांव हुड़िया कलां का रहने वाला संदीप पहले नेवी में नौकरी करता था। 2018 में रिटायर्ड हुआ था। बताते हैं कि कुछ समय पहले ही संदीप ने अपने परिवार के साथ शहर के मयूर विहार में किराये पर कमरा लिया था। यहां पत्नी के अलावा बेटा-बेटी और उसकी मां रहती थी। मंगलवार की देर रात उसने अपनी बेटी दस वर्षीय रनविता की धारधार हथियार से गला रेत दिया। उसके बाद पत्नी कुसुमलता और मां प्रेम देवी के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। बेटी ने शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों की मदद से तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रनविता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कुसुमलता और प्रेम देवी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अक्सर लोगों के साथ करता था झगड़ा :

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ राजस्थान में मारपीट का कोई केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद भागकर रेवाड़ी आ गया था। यहां आकर भी वह अक्सर लोगों से झगड़ा करता था। घटना से कुछ दिन पहले संदीप का अपने परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार रात भी उसने झगड़ा किया और चाकू से अपनी बेटी का गला काट दिया। उसे बचाने आई पत्नी कुसुम लता को भी उसने पीटा। बाद में संदीप की मां प्रेम देवी भी बीच में आई तो उसने हथौड़े से वार करना शुरू कर दिए।

मंगलवार को करीब 8 बजे जानकारी मिली थी कि मयूर विहार कॉलोनी में एक आरोपी ने परिवार पर हमला कर दिया है। जब पुलिस पहुंची तो लड़की को अस्पताल पहले ही पहुंचा दिया गया था। जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई। बाकी दोनों घायल महिलाओं को पुलिस ने भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने वारदात को अंजाम क्यों दिया, पुलिस अभी जांच कर रही है। -मनीष कुमार, प्रभारी, रामपुरा थाना।

[ad_2]
Rewari: पिता ने बेटी का गला रेतकर की हत्या, पत्नी और मां के सिर पर भी मारा हथौड़ा

Hisar News: नहीं मिली बिटिया… दूसरे दिन 25 किमी. पैदल चलकर बरवाला पहुंचा पीड़ित परिवार  Latest Haryana News

Hisar News: नहीं मिली बिटिया… दूसरे दिन 25 किमी. पैदल चलकर बरवाला पहुंचा पीड़ित परिवार Latest Haryana News

चंडीगढ़ में SKM की एकता प्रस्ताव मीटिंग आज:  खनौरी मोर्चे के नेता नहीं होंगे शामिल, डल्लेवाल महापंचायत से देंगे संदेश – Punjab News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में SKM की एकता प्रस्ताव मीटिंग आज: खनौरी मोर्चे के नेता नहीं होंगे शामिल, डल्लेवाल महापंचायत से देंगे संदेश – Punjab News Chandigarh News Updates