“_id”:”66f116cb68d53feae9022551″,”slug”:”dumper-tyre-burst-on-highway-48-in-dharuhera-four-vehicles-collided-2024-09-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari: धारूहेड़ा में हाईवे-48 पर डंपर का टायर फटा, चार गाड़ियां आपस में टकराईं, दो चालकों के पैर फ्रैक्चर”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
#
जैसे ही डंपर का टायर फटा, पीछे से आ रही चार गाड़ियां आपस में एक के बाद टकरा गई। इस दौरान जाम भी लग गया। हादसे में दो वाहन चालकों के पैर में फ्रैक्चर भी हुआ है।
हादसे के बाद लगा जाम – फोटो : संवाद
Trending Videos
#
विस्तार
धारूहेड़ा में दिल्ली जयपुर हाईवे 48 पर अलसुबह कापड़ीवास फ्लाईओवर के ऊपर से चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। फ्लाईओवर पर एक डंपर का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ है। जैसे ही डंपर का टायर फटा, पीछे से आ रही चार गाड़ियां आपस में एक के बाद टकरा गई। इस दौरान जाम भी लग गया।
Trending Videos
हादसे में दो वाहन चालकों के पैर में फ्रैक्चर भी हुआ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी वहां पर पहुंची और क्रेन की मदद से हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया।
सेक्टर 6 थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक मौत की सूचना नहीं है। इतना जरूर है कि दो वाहन चालकों के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। हादसे का मुख्य कारण एक डंपर का टायर फटना है। मामले की जांच होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
[ad_2]
Rewari: धारूहेड़ा में हाईवे-48 पर डंपर का टायर फटा, चार गाड़ियां आपस में टकराईं, दो चालकों के पैर फ्रैक्चर