[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र में पुलिस ने गांव गोकलगढ़ में दो युवकों पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव गोकलगढ़ निवासी अनुज उर्फ डॉक्टर व जिला रोहतक के गांव भाली आनंदपुर हाल रोर विहार कॉलोनी रोहतक निवासी विकास उर्फ मोटू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गांव गोकलगढ़ निवासी यशपाल उर्फ गोलू ने अपनी शिकायत में बताया था कि वर्ष 2021 में उसके गांव में हुए एक मर्डर के केस में वह जेल में बंद था, इस केस में वह करीब ढाई माह पहले ही जमानत पर अपने घर आया था। 15 अगस्त को वह अपने साथी धीरज उर्फ सोनू के साथ अपने घर के पास बने चबूतरे पर बैठा हुआ था।
तभी तीन अज्ञाक युवक बाइक पर सवार होकर आए, सभी ने अपना मुंह ढक रखा था। आरोपियों ने उन पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। इस दौरान उसका दोस्त धीरज उर्फ सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह वारदात वर्ष 2021 में उनके गांव में हुए मर्डर में रंजिश रखते हुए डाक्टर उर्फ अनुज ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला करवाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी।
[ad_2]
Rewari: गोकलगढ़ में दो युवकों पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार