[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी में सेक्टर-4 स्थित कराटे एकेडमी के पास मारपीट कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहल्ला सरस्वती विहार रेवाड़ी निवासी उदयभान उर्फ सागर के रूप में हुई है।
इस मामले में इससे पहले एक नाबालिग सहित तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गांव रामगढ़ निवासी महेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि 18 अगस्त को उनको फोन पर बताया गया कि उनके भांजे आर्यन के साथ सेक्टर 4 में विवाद हुआ है जिसमें आर्यन के सिर पर गम्भीर चोट लगी है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जब अस्पताल पहुंचे तो आर्यन आईसीयू में दाखिल था।
आर्यन के दोस्त हरेष ने बताया कि सेक्टर 4 स्थित कराटे एकेडमी के पास साहिल सिराधना, गोल्ड़ी, ध्रुव उर्फ जुगनू पंजाबी, पूर्व यादव समेत कुछ अन्य युवकों ने लाठी-डंडे से हमला किया था जिसमें उसके साथ आर्यन, समीर जख्मी हो गए थे।
आर्यन को चिकित्सक ने गुरुग्राम स्थित निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां आर्यन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया था और आरोपी ध्रुव उर्फ जुगनू पंजाबी व पूर्व को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने एक और आरोपी उदयभान उर्फ सागर को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Rewari: आर्यन हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल