संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 13 Jun 2022 09:41 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में लाठी-डंडे और रॉड चली। झड़प में एक शख्स की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया है। रामपुरा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
शहर के मोहल्ला कुतुबपुर स्थित देवनगर निवासी सुनील (46) का रविवार रात को करीब दो बजे किसी बात को लेकर पड़ोसियों के साथ झगड़ा हो गया। पड़ोसियों ने सुनील और एक अन्य युवक पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
सुनील की हालत गंभीर होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। सोमवार की दोपहर बाद पीजीआई में सुनील ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस की टीम रोहतक पीजीआई पहुंची। वहां सुनील के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही पुलिस ने सुनील के परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
झगड़ा रात दो बजे हुआ था। हालांकि अभी झगड़े की वजह पता नहीं चल पाई है। हमले में सुनील की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल है। रोहतक पीजीआई में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। – रणसिंह थाना प्रभारी, रामपुरा।
.