77वें गणतंत्र दिवस समारोह में रेवाड़ी में खेल मंत्री गौरव गौतम ने तिरंगे को सलामी दी। इससे पहले खेल मंत्री बावल रोड स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी प्रकार बावल में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक डा. कृष्ण कुमार तथा कोसली में उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक कोसली अनिल यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं अंत्योदय उत्थान की भावना पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई जिसमें बच्चों के शैक्षणिक विकास, महिला सशक्तिकरण, लिंगभेद, स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत, अंत्योदय भावना के साथ पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने और सडक़ सुरक्षा आधारित थीम पर प्रदर्शन किया जाएगा।
यमुनानगर में मंत्री अनिल विज ने ली परेड की सलामी
वहीं, यमुनानगर के तेजली खेल परिसर में मंत्री अनिल विज ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। वहीं, फतेहाबाद के डांगरा रोड स्थित लघु सचिवालय परिसर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक ने परेड की सलामी ली। विधायक रणधीर पनिहार ने देश, प्रदेश व क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। विधायक ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को नमन किया।
सोनीपत में कृषि मंत्री ने किया ध्वजारोहण
सोनीपत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। गोहाना में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक निखिल मदान, गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान और खरखौदा में विधायक पवन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सोनीपत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस से हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की लंबी गौरवगाथा जुड़ी है।