in

Reliance Power के शेयर करा सकते हैं कमाई! जानिए एक्सपर्ट क्या दे रहे हैं टार्गेट Business News & Hub

Reliance Power के शेयर करा सकते हैं कमाई! जानिए एक्सपर्ट क्या दे रहे हैं टार्गेट Business News & Hub
#

[ad_1]

अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power के शेयरों ने पिछले एक महीने में लगभग 20 फीसदी की शानदार तेजी दिखाई है. यह प्रदर्शन प्रमुख सूचकांकों निफ्टी 50 (1.60 फीसदी), सेंसेक्स (1.52 फीसदी) और बैंक निफ्टी (6.13 फीसदी) से काफी बेहतर है. कंपनी का शेयर मार्च 2020 में 1 रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर से उठकर मौजूदा समय में 40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

#

कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन

द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Power ने हाल के समय में अपने कर्ज को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. कंपनी का डेट-टू-इक्विटी अनुपात 1.61 से घटकर 0.86 पर पहुंच गया है. यह सुधार मुख्य रूप से Reliance Capital की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स को बेचने के बाद हुआ है. हालांकि, कंपनी अभी भी 250 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) से बंधी हुई है.

तिमाही नतीजों में सुधार

सितंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने 2,878 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जिसमें 3,000 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी आय भी शामिल था. यह आय विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के डीकंसोलिडेशन से प्राप्त हुई थी. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.

भविष्य के प्रोजेक्ट्स

कंपनी ने ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं में निवेश की योजना बनाई है. इसके तहत आंध्र प्रदेश में ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. कंपनी की सहायक कंपनी ने एशिया के सबसे बड़े सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट को हासिल किया है.

कहां तक जा सकती है कीमत

द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, Hensex Securities के एवीपी रिसर्च महेश एम ओझा का कहना है कि Reliance Power का शेयर 36 रुपये के स्तर पर मजबूत आधार बना चुका है. उनके अनुसार, अगर शेयर 44 रुपये के स्तर को पार करता है तो यह 48 और 52 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. हालांकि निवेशकों को 36 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ इस शेयर में पोजीशन बनानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Gold Price : डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की लड़ाई सोने को कर रही मजबूत…10 ग्राम के लिए देने पड़ सकते हैं 1 लाख

[ad_2]
Reliance Power के शेयर करा सकते हैं कमाई! जानिए एक्सपर्ट क्या दे रहे हैं टार्गेट

हाईएस्ट रेटिंग वाली साल की सबसे ‘क्रेजी’ फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज! Latest Entertainment News

हाईएस्ट रेटिंग वाली साल की सबसे ‘क्रेजी’ फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज! Latest Entertainment News

Trump administration says it will exclude some electronics from ’reciprocal’ tariffs Today World News

Trump administration says it will exclude some electronics from ’reciprocal’ tariffs Today World News