[ad_1]
रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास टेलिकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। देशभर में करीब 49 करोड़ लोग जियो की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी देने के लिए रिलायंस जियो ने देश के अधिकांश शहरों में 5G की सर्विस पहुंचा दी है। जियो ने अब एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
रिलायंस जियो ने 5G टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी अपना दबदबा बना लिया है। कंपनी 5G के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर के तौर पर सामने आई है। जियो ने मोबाइल 5G डेटा स्पीड और पेनिट्रेशन के मामले में यूके और यूरोपीय देशों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है। मुकेश अंबानी के जियो ने भारतीय दूरसंचार में बदलाव लाने में एक बड़ी अहम भूमिका निभाई है। इस बात की जानकारी OOkla की ग्लोबल स्पीडटेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट में सामने आई।
भारत की लंबी छलांग
OOkla की ग्लोबल स्पीड टेस्ट इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट के मामले में भारत ग्लोबल स्तर पर 26वें स्थान पर पहुंच गया है। हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी के मामले में भारत ने कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। इस इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक 53वें नंबर पर यूके, कनाडा, ब्राजील, माल्टा और क्रोएशिया जैसे देश शामिल हैं।
रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई कि मौजूदा समय में भारत में मोबाइल पेनिट्रेशन रेट भी प्रभावित हुआ है। इससे देश की करीब 78% जनता के पास मोबाइल कनेक्शन की पहुंच आसान हुई है। इस समय इंटरनेट के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशभर में इस समय करीब 93 करोड़ मोबाइल इंटरनेट यूजर्स हैं। इसमें रिलायंस जियो सबसे ज्यादा कस्टमर्स के साथ सबसे आगे है। ग्राहकों की संख्या के मामले में एयरटेल दूसरे नंबर पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 Plus की औंधे मुह गिरी कीमत, Amazon आईफोन पर लाया धमाकेदार ऑफर
[ad_2]
Reliance Jio ने बना दिया रिकॉर्ड, 5G स्पीड में लगाई लंबी छलांग, पीछे छूटे कई देश – India TV Hindi