REET Exam: शिक्षक भर्ती का सिलेबस कल होगा जारी, उपेन यादव शिक्षामंत्री से मिले, बीडी कल्ला ने कही ये बात


राजस्थान में शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस कल जारी होने की संभावना है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने संकेत दिए है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव आज प्रतिनिधिमंडल के साथ शिक्षामत्री से मिले। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आज छुट्टी है। बुधवार को अधिकारियों से फाइल मंगवाई जाएगी। इसके बाद विस्तृत सिलेबस जारी कर देंगे। उल्लेखनीय है कि  शिक्षा विभाग की ओर से 46 हजार 500 पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। जनवरी, 2022 में शिक्षा विभाग की ओर से बिंदुवार सिलेबस जारी किया गया था। इसके बाद दो बार सिलेबस में बदलाव किया गया, वहीं शिक्षक भर्ती के पैटर्न और सिलेबस में भी काफी बदलाव किया गया। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंता कर रहे हैं। लगातार मांग के बाद भी सिलेबस जारी नहीं होने पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 1 अगस्त को विरोध प्रदर्शन भी किया था। 

परीक्षार्थी असंमजस में है

जून में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग और राज्य कमर्चारी चयन बोर्ड के अधिकारियों की बैठक लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग को जून अंतिम सप्ताह तक विस्तृत सिलेबस जारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जुलाई बीत जाने के बाद भी विस्तृत सिलेबस जारी होना तो दूर अभी तक अधिकारियों की मीटिंग तक आयोजित नहीं हो पाई है। ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। रीट परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अब परीक्षार्थी आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर  असंमजस में है।

2023 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा होना प्रस्तावित

हाल ही में राजस्थान में REET 2022 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को सम्पन्न हो चुकी है। जनवरी 2023 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा होना प्रस्तावित है। प्रदेश के लाखों बेरोजगार शिक्षक भर्ती के लिए सिलेबस का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी। लेकिन अभी तक भी शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस जारी नहीं होने से परीक्षार्थियों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो चुकी है।

 

.


What do you think?

आरबीआई ने 8 बैंकों पर लगाया जुर्माना, इनमें से किसी में खाता मिला?

Chess Olympiad 2022: एमएस धोनी होंगे शतरंज ओलंपियाड के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण