in

REELS का चस्काः भाभी कर रही थी डांस…ननंद ने किया शूट, रेड लाइट पर चंडीगढ़ पुलिस के जवान की पत्नी-बहन ने बनाई रील, दोनों हुई गिरफ्तार Haryana News & Updates

REELS का चस्काः भाभी कर रही थी डांस…ननंद ने किया शूट, रेड लाइट पर चंडीगढ़ पुलिस के जवान की पत्नी-बहन ने बनाई रील, दोनों हुई गिरफ्तार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

चंडीगढ़ में पुलिस कर्मी की पत्नी ज्योति और बहन पूजा को बीच सड़क पर रील बनाना महंगा पड़ा, दोनों को गिरफ्तार किया गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला खुला.

सेक्टर-20 के गुरुद्वारा चौक पर 20 मार्च को यह वीडियो बनाया गया था

हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ में रील बनाने पर पुलिस कर्मी की पत्नी और बहन गिरफ्तार.
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद मामला खुला.
  • रेड लाइट पर ट्रैफिक बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज.

चंडीगढ़. सोशल मीडिया पर रिल्स बनाने के लिए लोगों में ऐसा चस्का और क्रेज है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. ताजा मामला चंडीगढ़ का है. यहां पर एक पुलिस कर्मी की पत्नी और बहन को बीच सड़क में रील बनाना महंगा पड़ गया. दोनों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर रील वायरल हुई तो पूरा मामला खुला.

#

दरअसल, चंडीगढ़ सेक्टर-20 में गुरुद्वारा चौक पर यह रील शूट की गई थी. जब रेड लाइट के चलते चौक पर गाड़ियां रुकी हुई थी तो सेक्टर 19 थाने के पुलिस जवान की पत्नी ज्योति और बहन पूजा यहां पर वीडियो शूट करने लगी. ज्योति ने हरियाणवीं गाने पर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान पीछे गाड़ियां और छोटे वाहन रुके हुए थे. बाद में वीडियो सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, थाने से ही दोनों को बेल मिल गई. दोनों महिलाएं सेक्टर-20 पुलिस कॉलोनी में रहती हैं.इस मामले पर महिला के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी.



[ad_2]

Salman Khan confirms film with Atlee delayed, cites high budget Latest Entertainment News

Salman Khan confirms film with Atlee delayed, cites high budget Latest Entertainment News

अंबाला छावनी को मिलेगा नया लुक! नगर परिषद चेयरमैन ने संभाला पदभार, जानिए Haryana News & Updates

अंबाला छावनी को मिलेगा नया लुक! नगर परिषद चेयरमैन ने संभाला पदभार, जानिए Haryana News & Updates