in

Redmi ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, मिलेगी 7550mAh की दमदार बैटरी – India TV Hindi Today Tech News

Redmi ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, मिलेगी 7550mAh की दमदार बैटरी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
रेडमी टर्बो 4 प्रो

Redmi ने एक और दमदार बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। शाओमी का यह फोन Redmi Turbo 4 Pro के नाम से आया है। इसमें 16GB रैम, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी के इस फोन के बैक में iPhone 16 जैसा कैमरा डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह फोन IP65, IP68 जैसे वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आता है।

#

Redmi Turbo 4 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2199 (लगभग 25,700 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 2,999 (35,100 रुपये) में आता है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।








Redmi Turbo 4 Pro कीमत
12GB RAM + 256GB CNY 2199 (लगभग 25,700 रुपये)
12GB RAM + 512GB CNY 2299 (लगभग 29,300 रुपये)
16GB RAM + 512GB CNY 2499 (लगभग 31,600 रुपये)
16GB RAM + 1TB CNY 2699 (लगभग 35,100 रुपये)

Redmi Turbo 4 के फीचर्स

रेडमी का यह फोन 6.83 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K है और इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है।

शाओमी रेडमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें iPhone 16 की तरह वर्टिकली अलाइंड डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है।

Redmi के इस फोन में 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP66, IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेटिंग फीचर्स मिलता है।

#

यह भी पढ़ें – OnePlus 13 से कितना अलग है OnePlus 13T? देखें पूरा कम्पैरिजन



[ad_2]
Redmi ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, मिलेगी 7550mAh की दमदार बैटरी – India TV Hindi

LIC to expedite claim settlements of Pahalgam terror victims Business News & Hub

LIC to expedite claim settlements of Pahalgam terror victims Business News & Hub

थ्रिलर और सस्पेंस का बेजोड़ मिश्रण, अंतिम 2 ओवरों में पलटा मैच; RCB ने राजस्थान को हराया Today Sports News

थ्रिलर और सस्पेंस का बेजोड़ मिश्रण, अंतिम 2 ओवरों में पलटा मैच; RCB ने राजस्थान को हराया Today Sports News