in

Redmi का ‘मास्टरस्ट्रोक’, भारत में लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला सस्ता 5G फोन – India TV Hindi Today Tech News

Redmi का ‘मास्टरस्ट्रोक’, भारत में लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला सस्ता 5G फोन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : REDMI INDIA
रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है।

Redmi 14C 5G Launched: शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने भारत में सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 2025 की शुरुआत में लॉन्च हुए इस सस्ते 5G फोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी का यह अफोर्डेबल स्मार्टफोन 5160mAh की दमदार बैटरी, 8GB रैम समेत तगड़े फीचर्स के साथ आता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 13C 5G का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने फोन के डिजाइन से लेकर हार्डवेयर फीचर में भी कई बड़े बदलाव किए हैं।

Redmi 14C 5G की कीमत

रेडमी का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन-  Starlight Blue, Stardust Purple और Stargaze Black में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 10 जनवरी को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इसे शाओमी के आधिकारिक ई-स्टोर और रिटेल चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Redmi 14C 5G के फीचर्स

रेडमी का यह सस्ता स्मार्टफोन 6.88 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में TUV लो-ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन इस सेगमेंट में सबसे बेहतर डिस्प्ले के साथ आता है।

Redmi 14C 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।

यह बजट फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है। इस फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह फोन IP51 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

Redmi 14C 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इसमें इमेज की क्षमता को इंप्रूव करने के लिए AI फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Jio ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत, 70 दिन वाले सस्ते प्लान के आगे BSNL हुआ ‘फेल’

 



[ad_2]
Redmi का ‘मास्टरस्ट्रोक’, भारत में लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला सस्ता 5G फोन – India TV Hindi

उड़ते हुए प्लेन के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग – India TV Hindi Today World News

उड़ते हुए प्लेन के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग – India TV Hindi Today World News

Shooting attack on a bus carrying Israelis in the occupied West Bank kills three Today World News

Shooting attack on a bus carrying Israelis in the occupied West Bank kills three Today World News