[ad_1]
रियलमी नार्जो 80 सीरीज
Realme ने Narzo 80 सीरीज में दो तगड़े 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। रियलमी के ये फोन पिछले साल पेश हुए Narzo 70 Pro और Narzo 70x के अपग्रेड हैं। नए लॉन्च हुए दोनों फोन पिछले दिनों भारत में उतारे गए Realme P3 सीरीज के फोन की तरह दिखते हैं। वहीं, इनके फीचर्स भी लगभग एक जैसे हैं। रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन वाटरप्रूफ हैं और इनमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Narzo 80 Series की कीमत
Realme Narzo 80 Pro को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 21,499 रुपये और 23,499 रुपये है। इसे नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वर में खरीद सकते हैं।
वहीं, Realme Narzo 80x को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है। इस फोन को डीप ओसन और सनलिट गोल्ड में खरीद सकते हैं। इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पहली सेल में फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme Narzo 80 Pro 5G
रियलमी का यह फोन 6.77 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है।
Narzo 80 Pro के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6,050mm2 के वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जो यूजर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर करेगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।
Realme Narzo 80x 5G
रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले भी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में 690 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन भी Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है।
Narzo 80x के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन IP69 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।
यह भी पढ़ें – भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की रेस में कूदा Apple? Starlink की बढ़ी टेंशन
[ad_2]
Realme Narzo 80 सीरीज में लॉन्च हुए दो तगड़े 5G स्मार्टफोन, 12000 रुपये से कम है कीमत – India TV Hindi