in

RCB Vs KKR मैच बारिश की वजह से रद्द: कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर, बेंगलुरु अंक तालिका में टॉप पर Today Sports News

RCB Vs KKR मैच बारिश की वजह से रद्द:  कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर, बेंगलुरु अंक तालिका में टॉप पर Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फैंस विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में पहुंचे थ्रे। ओडिशा के मनोज ने सीने में कोहली का टैटू बनवाया।

तेज बारिश ने IPL 2025 की वापसी एक दिन टाल दी है। शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच का मैच बेनतीजा रहा है, दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। इसके साथ डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, जबकि बेंगलुरु मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर आ गई है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। उसके बाद 17 मई से मौजूदा सीजन के बाकी मैच शुरू होने थे। लेकिन, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार शाम से बारिश शुरू हो गई, जो कि देर रात तक चलती रही। ऐसे में मैच को रद्द कर दिया गया।

12 मई को टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कोहली पहला मैच खेलने वाले थे। फैंस उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे थे। एक ने तो अपने शरीर में विराट कोहली का टैटू बनवाया था।

मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल…

  • RCB पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर आ गई है। टीम के पास 12 मैचों के बाद 8 जीत और एक ड्रॉ के साथ 17 पॉइंट्स हैं।
  • KKR की टीम छठे स्थान पर है। टीम 13 मैच में से 6 मैच हार चुकी है और 2 बेनतीजा रहे हैं। टीम अब 14 अंक तक ही पहुंच सकती है।

स्टेडियम से 3 फोटो देखिए

विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे।

विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए फैंस 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे।

बेंगलुरु में शाम से ही तेज बारिश हो रही है। स्टेडियम की सेंटर पिच को कवर कर दिया गया है।

बेंगलुरु में शाम से ही तेज बारिश हो रही है। स्टेडियम की सेंटर पिच को कवर कर दिया गया है।

स्पाइडर-कैमरा को कवर करता कैमरा पर्सन।

स्पाइडर-कैमरा को कवर करता कैमरा पर्सन।

मैच से जुड़े अपडेट्स देखने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए…

अपडेट्स

05:09 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है

04:22 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

एक दिन पहले बारिश के पानी में मस्ती करते दिखे टिम डेविड

03:10 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु में बारिश फिर लौटी, अब ओवर्स में कटौती होगी

बेंगलुरु में बारिश फिर शुरू हो गई है। अंपायर्स और ग्राउंड स्टाफ वापस लौट गया है। रात 8:30 बजे के बाद ओवर्स में कटौती शुरू हो गई है। 5-5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइमिंग रात 10.56 बजे है।

03:03 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु में बारिश रुकी, अंपायर्स ग्राउंड स्टॉफ से बात कर रहे

बारिश रुकने के बाद मैदान पर सुपर सॉपर लाया गया।

बारिश रुकने के बाद मैदान पर सुपर सॉपर लाया गया।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से खबर है कि बारिश रुक चुकी है। अंपायर्स ग्राउंड स्टाफ से बात कर रहे हैं। मैदान को सुखाने का काम शुरू हो गया है।

02:50 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बारिश धीमी हुई है, फैंस RCB…RCB के नारे लगा रहे है

बेंगलुरु में बारिश धीमी हो गई है। ऐसे में फैंस अपनी-अपनी सीटों में बैठने लगे हैं। फैंस RCB…RCB के नारे लगाए।

02:29 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

कोहली को ट्रिब्यूट देने 18 नंबर की सफेद जर्सी में पहुंचे फैंस

02:07 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

ग्राफिक्स में देखिए बेंगलुरु में कब तक बारिश होगी

01:43 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

VIDEO में देखिए कोहली के रिटायरमेंट पर उनके नन्हें फैन ने क्या कहा

01:34 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

तेज बारिश के कारण टॉस डिले किया गया

01:26 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

ओडिशा के मनोज ने विराट कोहली का टैटू बनवाया

01:22 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

कोहली को ट्रिब्यूट देने सफेद जर्सी में पहुंचे फैंस

01:05 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु-कोलकाता मैच के टॉस से पहले बेंगलुरु में बारिश

बारिश आने के बाद पिच को कवर कर दिया गया है।

बारिश आने के बाद पिच को कवर कर दिया गया है।

12:56 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

हेड टु हेड में कोलकाता आगे

IPL में बेंगलुरु और कोलकाता के बीच अब तक 36 मैच खेले गए है। जिसमें से KKR ने 21 मैच जीते हैं तो वहीं RCB ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए है। इसमें बेंगलुरु ने केवल 4 और कोलकाता ने 9 मैच जीते हैं।

12:56 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

दोनों टीमों के टॉप प्लेसर्य

12:55 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पिच रिपोर्ट- बड़े शॉट्स लगाना आसान होगा

  • इस मैच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, लेकिन बारिश के कारण यहां उनके लिए चुनौती भी बन सकती है।
  • बॉउंड्री छोटी है, इसलिए बड़े शॉट्स लगाना आसान रहेगा। यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को अधिक मदद मिलेगी।
  • इस स्टेडियम में कुल 100 IPL मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 53 मैच जीते। 4 मैच बेनतीजा भी रहें।
  • ग्राउंड का हाईएस्ट टीम स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था।

12:54 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

वेदर रिपोर्ट- बेंगलुरु में तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बेंगलुरु में तेज बारिश के आसार हैं। यहां 17 मई को बारिश की संभावना 84% तक है। आज पूरे दिन बादल रहेंगे और काफी गर्मी भी रहेगी। तापमान 22 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

12:54 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान से तनाव के कारण 8 दिन के लिए टला था IPL

पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को IPL सस्पेंड करना पड़ा था। BCCI ने टूर्नामेंट को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है। ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं।

आज ठीक 8 दिन बाद IPL की वापसी हो रही है। बेंगलुरु और कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी।

12:51 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली ऑरेंज कैप से 6 रन दूर हैं

12:45 PM17 मई 2025

  • कॉपी लिंक

वीडियो में बेंगलुरु-कोलकाता मैच का प्रीव्यू

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
RCB Vs KKR मैच बारिश की वजह से रद्द: कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर, बेंगलुरु अंक तालिका में टॉप पर

Hisar News: कल से आकाशवाणी हिसार से तीन सभाओं में होगा प्रसारण  Latest Haryana News

Hisar News: कल से आकाशवाणी हिसार से तीन सभाओं में होगा प्रसारण Latest Haryana News

रूस से लेकर अफगानिस्तान तक चलेगी ट्रेन, जानें क्या है ट्रांस-अफगान रेलवे परियोजना Today World News

रूस से लेकर अफगानिस्तान तक चलेगी ट्रेन, जानें क्या है ट्रांस-अफगान रेलवे परियोजना Today World News