[ad_1]
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स
RCB vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 का 24वां लीग मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। आरसीबी की टीम ने अब तक इस सीजन 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने तीन को जहां अपना नाम किया है तो वहीं सिर्फ एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। वहीं अब दोनों ही टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें RCB vs DC के बीच मैच की पिच पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के लिए मानी जाती स्वर्ग
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक इस सीजन एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें आरसीबी की टीम तो पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का स्कोर ही बना पाई थी, लेकिन उस मैच में टारगेट का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस ने 2 ओवर्स पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया था। चिन्नास्वामी की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, जिसमें 200 प्लस रनों का टारगेट भी टीमें काफी आसानी से चेज कर लेती हैं।
अब तक इस मैदान पर आईपीएल के कुल 96 मैच खेले गए हैं, जिसमें 41 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की तो वहीं 51 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 से 170 रनों के बीच में देखने को मिला है।
मुकाबले के दौरान ऐसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम
इस मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो बेंगलुरु में 10 अप्रैल को फैंस पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार जहां बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है तो वहीं तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस मैच के दौरान रह सकता है, ऐसे में प्लेयर्स को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: ‘साइड में आ तेरे को बताता हूं’, कोहली ने याद किया इशांत शर्मा से जुड़ा मजेदार किस्सा
संजू सैमसन अहमदाबाद में उतरते ही छू लेंगे खास मुकाम, रोहित-विराट के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
[ad_2]
RCB vs DC: चिन्नास्वामी में बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर – India TV Hindi