in

RCB-KKR के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला, आंकड़ों से समझें किसका पलड़ा भारी Today Sports News

RCB-KKR के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला, आंकड़ों से समझें किसका पलड़ा भारी Today Sports News

[ad_1]

IPL 2025 First Match KKR vs RCB: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा और सीजन के पहले मैच की मेजबानी कोलकाता करने वाला है. ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मैच (IPL 2025 First Match) खेला जाएगा. केकेआर पिछले सीजन की चैंपियन है, जबकि बेंगलुरु ने पिछले सीजन के दूसरे हाफ में गजब का प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. यहां आइए IPL 2025 के पहले मैच से पूर्व जान लेते हैं कि आंकड़ों के मुताबिक कोलकाता और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.

#

KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

किन्हीं 2 टीमों के बीच बेहतर टीम का आंकलन करने का सबसे बढ़िया तरीका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड ही हो सकता है. अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में KKR और RCB के बीच कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 20 बार कोलकाता ने बाजी मारी है, जबकि 14 बार आरसीबी की टीम विजयी रही है. याद दिला दें कि IPL 2024 में दोनों टीमों का 2 बार आमना-सामना हुआ था, जहां दोनों बार KKR ने बाजी मारी थी.

KKR का पलड़ा भारी?

IPL 2025 के सबसे पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. दोनों टीमों के पिछले 7 मुकाबलों पर नजर डालें तो सिर्फ एक बार RCB की टीम विजेता बनी है. यहां तक कि कोलकाता पिछले चार मैचों से लगातार बेंगलुरु को हराती आ रही है. चूंकि आगामी सीजन में दोनों टीम बदली हुई नजर आएंगी, इसलिए केवल इतिहास के आधार पर बेहतर टीम का चयन करना सही नहीं.

इस बार कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते दिखेंगे, जिन्हें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लेवल पर कप्तानी का खूब सारा अनुभव है. उनके सामने होगी रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB, जिसमें विराट कोहली, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे इंटरनेशनल स्टार्स मौजूद हैं.

RCB का स्क्वाड: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा

#

KKR का स्क्वाड: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli: कोहली को महान कहना सही है या नहीं? सचिन के मुकाबले कैसा है अब तक का रिकॉर्ड, जानें सब कुछ

[ad_2]
RCB-KKR के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला, आंकड़ों से समझें किसका पलड़ा भारी

#
पुरुषों में इस वजह से होता है HPV, कैंसर समेत इन बीमारियों का बन सकता है कारण Health Updates

पुरुषों में इस वजह से होता है HPV, कैंसर समेत इन बीमारियों का बन सकता है कारण Health Updates

सोना लहराया पहुंचा ऑल टाइम हाई पर, चांदी और ₹1000 महंगी, जानें आज का भाव  – India TV Hindi Business News & Hub

सोना लहराया पहुंचा ऑल टाइम हाई पर, चांदी और ₹1000 महंगी, जानें आज का भाव – India TV Hindi Business News & Hub