[ad_1]
WPL 2025 RCB vs GG Toss Update: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. सीजन के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को पहले बैटिंग का न्योता मिला है. गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने बताया कि पहले मैच में उनके लिए पांच खिलाड़ी डेब्यू कर रहे होंगे. RCB गत चैंपियन है, लेकिन गुजरात को WPL 2024 में टेबल में आखिरी स्थान से संतोष करना पड़ा था.
RCB ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
टॉस जीतने के बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, “बड़ौदा में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हम यहां एक महीने पहले आए थे, पहले लग रहा था जैसे यह गुजरात का होम ग्राउंड होगा, लेकिन अब लग रहा है जैसे यह हमारा घरेलू मैदान है. हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इस मैदान पर ड्यू बहुत अहम रोल निभा सकती है, इसलिए ड्यू के आने से पहले हम बढ़िया गेंदबाजी करना चाहेंगे.”
दूसरी ओर गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने भी कहा कि वो भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनतीं. उन्होंने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. हमने खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल बना लिया है. हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. हमारी टीम में पांच खिलाड़ी डेब्यू कर रहे होंगे.
RCB की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वी जे, रेणुका ठाकुर सिंह.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: लॉरा वुल्वार्ट, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी
यह भी पढ़ें:
Photos: WPL प्लेयर्स की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, आप पहली नजर में दे बैठेंगे दिल
[ad_2]
RCB ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गुजरात के खिलाफ चुनी दमदार प्लेइंग इलेवन