in

‘RCB छोड़ने के बाद मैं…’ मोहम्मद सिराज का छलका दर्द, कोहली को लेकर कही ये बात Today Sports News

‘RCB छोड़ने के बाद मैं…’ मोहम्मद सिराज का छलका दर्द, कोहली को लेकर कही ये बात Today Sports News
#

[ad_1]

Mohammed Siraj on RCB and Virat Kohli: मोहम्मद सिराज 7 सालों तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले, लेकिन इस सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और ना ही ऑक्शन में उन्हें खरीदा. इस बार वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे, जिसने उन्हें 12.25 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खरीदा है. आरसीबी द्वारा सिराज को रिटेन नहीं करना फैंस के लिए भी हैरानी भरा था, क्योंकि आरसीबी फैंस सिराज को काफी पसंद करते थे. अब सीजन शुरू होने से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इस पर बात की.

#

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 87 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं. वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. सिराज ने सीजन शुरू होने से पहले आरसीबी से अलग होने को लेकर कहा कि मैं तब भावुक हो गया था.

मैं भावुक हो गया था- मोहम्मद सिराज 

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 18वां सीजन शुरू होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “जब मैं आरसीबी से अलग हुआ तो मैं बहुत भावुक हो गया था. जब मैं 2018-19 में अपने सबसे बुरे समय से गुजर रहा था तो विराट भैया (विराट कोहली) ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था, मुझे रिटेन करने का फैसला किया था. इसके बाद मेरा प्रदर्शन भी बेहतर होता गया, और मेरा करियर ऊंचाइयों पर गया. गुजरात टाइटंस 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी और मैं इस मैच को लेकर उत्सुक हूं.

सिराज से प्रेस कांफ्रेंस में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर भी पूछा गया तो वह इसके खिलाफ नजर आए. उन्होंने कहा, “बतौर गेंदबाज, मुझे ये नियम अनफेयर लगता है. पहले, जल्दी 1-2 विकेट लेने से मोमेंटम गेंदबाजी वाली टीम की तरफ शिफ्ट होता था. अब जल्दी विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाज बड़े हिट लगाना जारी रखता है. विकेट फ्लैट है और ओस का फैक्टर भी गेंदबाज के लिए मुश्किलें पैदा करता है.”

[ad_2]
‘RCB छोड़ने के बाद मैं…’ मोहम्मद सिराज का छलका दर्द, कोहली को लेकर कही ये बात

iPhone 17 Air पूरी तरह से हो सकता है पोर्टलेस, लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 17 Air पूरी तरह से हो सकता है पोर्टलेस, लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today Tech News

न्यूजीलैंड के PM ने देखी भारतीय नौसेना की ताकत,  विध्वंसक पोत INS सूरत का किया दौरा – India TV Hindi Today World News

न्यूजीलैंड के PM ने देखी भारतीय नौसेना की ताकत, विध्वंसक पोत INS सूरत का किया दौरा – India TV Hindi Today World News