in

RCB के ट्रॉफी जीतने पर विजय माल्या का रिएक्शन, कहा- ई साला कप नाम दे; लोगों ने मांगे पैसे Today Sports News

RCB के ट्रॉफी जीतने पर विजय माल्या का रिएक्शन, कहा- ई साला कप नाम दे; लोगों ने मांगे पैसे Today Sports News

[ad_1]

Vijay Mallya First Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है. बेंगलुरु ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया. बेंगलुरु के आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने पर RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या का रिएक्शन भी सामने आया है. विजय माल्या ने पूरी टीम को जीत की बधाई दी है. विजय माल्या ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘ई साला कप नाम दे’, जो कि आरसीबी की टैग लाइन है.

विजय माल्या ने दी RCB को जीत की बधाई

विजय माल्या ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बन गई है. आरसीबी के लिए 2025 का ये आईपीएल टूर्नामेंट काफी शानदार रहा’. विजय माल्या ने आगे लिखा कि ‘बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक बैलेंस्ड टीम ने बोल्ड गेम खेला है. बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे’.

लोगों ने मांग लिए विजय माल्या से पैसे

विजय माल्या को आरसीबी को जीत की बधाई देना भारी पड़ गया. लोगों ने माल्या से देश के पैस मांगने शुरू कर दिए. विजय माल्या ने बेंगलुरु के क्वालीफायर-ौ1 में पहुंचने पर भी बधाई दी थी. तब भी सोशल मीडिया पर लोगों ने विजय माल्या को पैसे देने के लिए ट्रोल किया था.

RCB ने जीता पहला खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपना पहला आईपीएल टाइटल जीत लिया है. बेंगलुरु की इस जीत पर टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली काफी इमोशनल नजर आए. आरसीबी के इस 18वें सीजन को जीतने पर विराट बीच स्टेडियम में ही रोने लगे. विराट आईपीएल की शुरुआत से इस टीम के साथ हैं और 3 जून की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब जीत लिया है.

यह भी पढ़ें

RCB को नजर न लगे! फैन ने गाड़ी पर लटकाए नींबू-मिर्च, पहली ट्रॉफी के लिए किया गजब टोटका



[ad_2]
RCB के ट्रॉफी जीतने पर विजय माल्या का रिएक्शन, कहा- ई साला कप नाम दे; लोगों ने मांगे पैसे

Cup Namdu!: RCB fans ecstatic as Bengaluru team wins maiden IPL trophy  Today Sports News

Cup Namdu!: RCB fans ecstatic as Bengaluru team wins maiden IPL trophy Today Sports News

Ambala News: महावीर पार्क में 27 वर्ष बाद शुरू होगी बोटिंग Latest Haryana News

Ambala News: महावीर पार्क में 27 वर्ष बाद शुरू होगी बोटिंग Latest Haryana News