in

RCB की टीम ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, WPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम – India TV Hindi Today Sports News

RCB की टीम ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, WPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : RCB TWITTER
ऋचा घोष बल्लेबाजी करते हुए और राघवी बिष्ट, एलिस पैरी रन दौड़ते हुए

WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया। इसके बाद गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए और आरसीबी को 202 रनों का टारगेट दिया। फिर आरसीबी ने ऋचा घोष और एलिस पैरी की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। 

ऋचा घोष ने लगाया दमदार अर्धशतक

आरसीबी की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब स्मृति मंधाना सिर्फ 9 रन और डानी व्याट होडगे सिर्फ चार रन बना सकीं। ऐसे में आरसीबी का टारगेट चेज करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन इसके बाद एलिस पैरी (57 रन), राघवी बिष्ट (25 रन) और ऋचा घोष ने बेहतरीन पारियां खेली। ऋचा ने सिर्फ 27 गेंदों में ही 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही आरसीबी की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही और 202 रनों का टारगेट हासिल किया। आरसीबी ने WPL के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। 

RCB ने रचा इतिहास

WPL के इतिहास में आरसीबी पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 200 प्लस रनों का टारगेट चेज किया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, लेकिन अब आरसीबी ने इस कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया है। बल्लेबाजों की वजह से आरसीबी टीम करिश्मा करने में सफल रही है। 

एश्ले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी

गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने  42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि कप्तान एश्ले गार्डनर ने 37 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे। स्कोर बोर्ड पर जब 41 रन टंगे थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला। गुजरात की बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया जिनका कैच मंधाना ने लपका। 

रेणुका सिंह ने लिए दो विकेट

एश्ले गार्डनर ने इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन (13 गेंद में 25 रन) के साथ पांच ओवर में 67 रन जोड़े। डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी। रेणुका ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। गुजरात की टीम ने 201 रन बनाए थे। 

Latest Cricket News



[ad_2]
RCB की टीम ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, WPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम – India TV Hindi

फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से वापस लौटे PM मोदी, मैक्रों और ट्रंप से सफल रही मुलाकात – India TV Hindi Politics & News

फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से वापस लौटे PM मोदी, मैक्रों और ट्रंप से सफल रही मुलाकात – India TV Hindi Politics & News

रणवीर इलाहाबादिया को मिली धमकी, WWE का खतरनाक पहलवान बोला – मिल गया तो Today Sports News

रणवीर इलाहाबादिया को मिली धमकी, WWE का खतरनाक पहलवान बोला – मिल गया तो Today Sports News