in

RCB की जीत, DC से बदला पूरा, दिल्ली में किंग कोहली चमके; क्रुणाल पांड्या ने भी जड़ा अर्धशतक Today Sports News

RCB की जीत, DC से बदला पूरा, दिल्ली में किंग कोहली चमके; क्रुणाल पांड्या ने भी जड़ा अर्धशतक Today Sports News

[ad_1]

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru Full Highlights: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. विराट ने 51 और क्रुणाल ने 73 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 162 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने एक समय सिर्फ 26 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर विराट और क्रुणाल ने दमदार बल्लेबाजी से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. इस तरह RCB ने दिल्ली से बेंगलुरु की हार का बदला भी ले लिया.

क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंद में नाबाद 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. आईपीएल में 9 साल बाद क्रुणाल ने अर्धशतक लगाया है. इससे पहले उनके बल्ले से फिफ्टी 2016 में आई थी. 

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही थी. डेब्यू मैच में ओपनिंग करने आए जैकब बेथल 6 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके. फिर रजत पाटीदार रन आउट हो गए. उन्होंने 6 रन बनाए. इस तरह आरसीबी ने सिर्फ 26 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. 

#

इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने 119 रनों की साझेदारी की. विराट ने 47 गेंद में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. इसके साथ ही विराट ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली है. अंत में टिम डेविड ने सिर्फ पांच गेंद में 19 रन बना डाले. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा.

#

दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा दुष्मंता चमीरा ने 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया. 

[ad_2]
RCB की जीत, DC से बदला पूरा, दिल्ली में किंग कोहली चमके; क्रुणाल पांड्या ने भी जड़ा अर्धशतक

पहलगाम आतंकी हमला: 4 दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक गए वापस, 850 भारतीय भी देश लौटे – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम आतंकी हमला: 4 दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक गए वापस, 850 भारतीय भी देश लौटे – India TV Hindi Politics & News

अब इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बनाएंगी डिक्सन टेक्नोलॉजीज – India TV Hindi Business News & Hub

अब इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बनाएंगी डिक्सन टेक्नोलॉजीज – India TV Hindi Business News & Hub