RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम कल 3 बजे घोषित होंगे- शिक्षा मंत्री


Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम कल, 13 जून 2022 को दोपहर बाद 3 बजे घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही बोर्ड रिजल्ट के लिए बैठे राजस्थान बोर्ड करीब 12 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट (RBSE 10th Result 2022) जारी होने की सूचना राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल से दी।

उन्होंने ट्वीट किया, “माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक तथा प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम कल  दोपहर 3 बजे घोषित किया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।”

नतीजे जारी होने पर विद्यार्थी 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.edu.in , rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकेंगे। आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से 26 अप्रैल तक किया किया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में हर साल 11-12 लाख स्टूडेंट्स भाग लेते हैं। पिछले साल कोरोना के कारण राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।

Direct Link- राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022

पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। कोरोना के कारण रिजल्ट की घोषणा में काफी देरी हुई थी। आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

संबंधित खबरें

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग न्‍यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे। प्रैक्टिकल और थ्‍योरी के नंबर अलग-अलग 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। किसी स्‍टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर अपेक्षा से कम हैं, तो वह रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके अलावा जो स्‍टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

.


What do you think?

ट्रैफिक चालान का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें यहां बताया गया है? एक कदम दर कदम गाइड

सोनिया एवं राहुल गांधी को ईडी के समन विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश: कांग्रेस सांसद