[ad_1]
RBI New Governor: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. संजय मल्होत्रा 26वें आरबीआई गवर्नर के तौर पर रिजर्व बैंक की कमान संभाल रहे हैं. 11 दिसंबर 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक के नव-निर्वाचित गवर्नर के तौर पर संजय मल्होत्रा का स्वागत आरबीआई मुख्यालय में किया गया और उन्होंने अपना कार्यभार आधिकारिक तौर पर ग्रहण कर लिया है. वह ऐसे समय में केंद्रीय बैंक की कमान संभालने जा रहे हैं जब अर्थव्यवस्था धीमी विकास दर और ऊंची महंगाई दर की दोहरी चुनौती का सामना कर रही है.
संजय मल्होत्रा का कार्यकाल 3 साल का होगा
संजय मल्होत्रा ने 56 वर्ष की उम्र में आरबीआई के नए गवर्नर का पदभार ग्रहण किया है और उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को उन्हें केंद्रीय बैंक का गवर्नर नियुक्त करने लिए नॉमिनेट किया था और आज उन्होंने निवर्तमान गवर्नर शक्तिकान्त दास का स्थान ले लिया है.
सौम्य छवि के हैं नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
अपना कार्यभार संभालने से पहले संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को कहा था कि 11 दिसंबर को आरबीआई के गवर्नर का पदभार संभालने के बाद वह सभी नजरियों को समझने और अर्थव्यवस्था के लिए सर्वोत्तम काम करने की कोशिश करेंगे. नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की छवि सभी के साथ मिलकर काम करने वाली है और वह मानते हैं कि कीमतों को अकेले देश के केंद्रीय बैंक के जरिए मैनेज नहीं किया जा सकता है, इसके लिए सरकारी मदद की भी जरूरत है.
Shri Sanjay Malhotra takes charge as the 26th Governor of Reserve Bank of India for the next 3 years w.e.f December 11, 2024#RBI #rbigovernor #sanjaymalhotra #rbitoday pic.twitter.com/aa7UdIcWIS
— ReserveBankOfIndia (@RBI) December 11, 2024
संजय मल्होत्रा के बारे में जानें
राजस्थान के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा के पास बिजली, वित्त और टैक्सेशन जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ सार्वजनिक नीति में तीन दशक से अधिक का अनुभव है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने से पहले संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत थे. इसके अलावा इससे पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे.
ये भी पढ़ें
Gold Silver: खरीदारी करने से पहले जानें आज सोने के दाम, चांदी में मिल रहे नीचे के रेट
[ad_2]
RBI New Governor: संजय मल्होत्रा ने संभाल लिया आरबीआई के नए गवर्नर का पदभार