{“_id”:”684ea05c366dc03f7a00cd30″,”slug”:”a-youth-died-of-drug-overdose-in-ratia-2025-06-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ratia: दोस्तों ने दी नशे की ओवरडोज, युवक की हुई मौत, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नशे की ओवरडोज देकर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 14 जून को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। डिटेल में पढ़ें खबर…
युवक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Trending Videos
गांव हड़ौली निवासी एक युवक को नशे की ओवरडोज देकर की गई हत्या के मामले में थाना सदर रतिया पुलिस ने दो घंटे में दो आरोपियों को काबू किया है। इस संबंध में थाना सदर रतिया में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5), 238 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
उपचार के दौरान हुई युवक की मौत
घटना की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक रतिया नरसिंह ने बताया कि 14 जून को गांव हड़ौली निवासी सतबीर सिंह उर्फ फौजी पुत्र भूरिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह अपने गांव के दो दोस्तों के साथ गांव रत्ताखेड़ा गया था। वापसी के दौरान आरोपियों ने सतबीर सिंह को नशे की अत्यधिक मात्रा दे दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद दोनों आरोपी उसे गांव के बाहर एक स्थान पर छोड़कर फरार हो गए। गंभीर अवस्था में सतबीर सिंह को रतिया अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल भिजवाया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की। टीम ने महज दो घंटे में दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक को जानबूझकर नशे की अधिक मात्रा दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता भूरिया सिंह की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।