[ad_1]
Last Updated:
Gurugram Rapido Booking: हरियाणा के गुरुग्राम में रेपिडो चालक पर महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. आरोपी को महिला को गलत मैसेज भेजने पर पति ने दबोच लिया. हालांकि, आरोपी ने माफी मांगी और कहा कि उनके मैसेज को गल…और पढ़ें
गुरुग्राम में एक महिला ने रैपिडो बुक की थी.
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में रैपिडो राइड चालक पर महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. आरोपी चालक ने महिला को आपतिजनक मैसेज भेजे. हालांकि, बाद में महिला के पति ने रैपिडो चालक को धर लिया और मजा चखाया. पति ने इसका वीडियो भी बनाया और शेयर किया. उधर, घटना के बाद कंपनी ने चालक को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया. आरोपी भी माफी मांगता नजर आया.
दरअसल, हुआ यूं कि गुरुग्राम में एक महिला ने रैपिडो बुक की. इस पर जब ड्राइवर उसके घर के नीचे पहुंचा तो आरोपी ने उसे मैसेज भेजे और कहा कि मैं आपका घर के नीचे खड़ा हूं और अपना फ्टैल का नंबर दो. इस दौरान आरोपी ने महिला को अपना नंबर भी मैसेज किया. हालांकि, महिला के पति ने आरोपी को दबोच लिय.

महिला के पति ने बताया कि आरोपी ड्राइवर किसी और के रैपिडो आईडी का उपयोग कर रहा था और ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं.
[ad_2]