in

Ranvir Shorey ने Bigg Boss में कैमरे के सामने किया था गंदा काम? सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान Latest Entertainment News

[ad_1]

Ranvir Shorey on Bigg Boss OTT 3: जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी आए हैं तब से चर्चा में बने हुए हैं. शो खत्म हो गया है और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल बनी हैं. शो को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला इसलिए लगभग 40 दनों में इसका फिनाले करा दिया गया. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के टॉप कंटेस्टेंट्स में एक रणवीर शौरी घर से निकलने के बाद भी खबर में बने हुए हैं.

हाल ही में एबीपी लाइव के अमित भाटिया से बातचीत में रणवीर शौरी ने कुछ खुलासे किए हैं. इस इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने बताया कि जब वो बाहर आए और सोशल मीडिया पर उनको लेकर चर्चा क्या रही है ये देखा तो उसपर हैरानी भरा खुलासा किया.

रणवीर शौरे ने इंटरव्यू में क्या कहा?

एबीपी लाइव को हाल ही में रणवीर शौरी ने एक इंटरव्यू दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा गया, ‘रणवीर शौरी ने वायरल वीडियो की सच्चाई बताई.’ इस वीडियो में आप सवाल-जवाब देख सकते हैं.


जब उनसे सवाल किया गया- ‘बाहर आने के बाद आपने अपने लिए रिएक्शन्स देखे? जो कुछ चल रहा था, लोग जो शो देख रहे थे वो बाहर क्या कह रहे थे आपको लेकर?’

इस सवाल के जवाब में रणवीर शौरी ने कहा, ‘बहुत-बहुत बेकार बातें लिखीं थीं. किसी एक ने डाला हुआ था पता है क्या, वो रात को सोते हैं ना तो चादर ऐसे करके मैं ओढ़ा था और अंदर हाथों को हिला रहा था.’ इसके आगे रणवीर शोरी क्या कहते हैं ये आप वीडियो में देख सकते हैं.

कौन हैं रणवीर शौरी?

18 अगस्त 1972 को पंजाब के जलंधर में जन्में रणवीर शौरी साल 2000 से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. इन्होंने पूजा भट्ट को एक जमाने में डेट किया था लेकिन साल 2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से शादी कर ली थी. इनसे इन्हें एक बेटा भी है. साल 2020 में रणवीर ने कोंकणा से तलाक ले लिया था.

रणवीर शौरी ने ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ (2002) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘एक था टाइगर’, ‘सोनचिरिया’, ‘सिंह इज किंग’, ‘तितली’, ‘लूटकेस’, ‘खोसला का घोसला’ जैसी फिल्मों में काम किया. 

यह भी पढ़ें: 23 साल बाद भी Dil Chahta Hai का जादू बरकरार, दोस्तों पर बनी इस शानदार फिल्म से जुड़े ये किस्से जानते हैं आप?



[ad_2]
Ranvir Shorey ने Bigg Boss में कैमरे के सामने किया था गंदा काम? सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

ऐश्वर्या राय से तलाक की बात करते अभिषेक बच्चन का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच? Latest Entertainment News

ऐश्वर्या राय से तलाक की बात करते अभिषेक बच्चन का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच? Latest Entertainment News

Exclusive: अग्निवीर और मॉर्डन वॉरफेयर को लेकर नेवी चीफ ने इंडिया टीवी से क्या कहा? यहां जानें Politics & News

Exclusive: अग्निवीर और मॉर्डन वॉरफेयर को लेकर नेवी चीफ ने इंडिया टीवी से क्या कहा? यहां जानें Politics & News