in

Ranji Tropy में रोहित, विराट और पंत ने इतने साल पहले खेला था आखिरी मैच, किसने बनाए थे कितने रन – India TV Hindi Today Sports News

Ranji Tropy में रोहित, विराट और पंत ने इतने साल पहले खेला था आखिरी मैच, किसने बनाए थे कितने रन – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
रणजी ट्रॉफी 2024-25

Ranji Trophy 2024-25: पिछले एक साल से भारतीय घरेलू क्रिकेट काफी चर्चा में है। वजह है बीसीसीआई। दरअसल, बीसीसीआई पिछले एक साल से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दे रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी अब रणजी ट्रॉफी में शिरकत करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दशक से भी ज्यादा समय से रणजी ट्रॉफी नहीं खेले हैं। यही वजह है कि भारतीय फैंस रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने आखिरी बार कब खेला था रणजी ट्रॉफी मैच और कितने बनाए थे रन…

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा करीब एक दशक के बाद रणजी ट्रॉफी में शिरकत करेंगे। रोहित ने मुंबई के लिए अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। वानखेड़े में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ते हुए 113 रनों की पारी खेली थी। ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन पहली पारी के आधार पर मुंबई ने 3 अंक बटोरे थे।

विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल पहले रणजी ट्रॉफी में शिरकत की थी। कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच साल 2012 में खेला था। उस वक्त दिल्ली की टीम की कमान धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी। 2 नवंबर से 5 नवंबर 2012 के बीच गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच ये मुकाबला खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। इस मैच में दोनों ही बार कोहली का भुवनेश्वर कुमार ने शिकार किया था। उत्तर प्रदेश की टीम 6 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही थी।

रवींद्र जडेजा 

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए जनवरी 2023 में खेले थे। उस मैच में सौराष्ट्र का तमिलनाडु से सामना हुआ था। सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए जडेजा के बल्ले से दोनों पारियों में कुल 40 रन निकले थे। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने कमाल करते हुए तमिलनाडु की दूसरी पारी के दौरान 7 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था। इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद सौराष्ट्र की टीम ये मुकाबला 59 रनों से हार गई थी। हालांकि उस सीजन सौराष्ट्र की टीम फाइनल में बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी।

ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत ने 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ शुरू होने वाले दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। पंत ने आखिरी बार 2017-2018 सीजन में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। पंत ने इंदौर में 29 दिसंबर 2017 से 1 जनवरी 2018 के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी की थी। उस मैच में पंत 21 और 32 रन ही बना सके थे। पंत की कप्तानी में दिल्ली ये मुकाबला हार गई और विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें:

पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली को बताया सबसे महान खिलाड़ी, खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड पहला T20I मुकाबला, यहां जानिए सबकुछ

Latest Cricket News



[ad_2]
Ranji Tropy में रोहित, विराट और पंत ने इतने साल पहले खेला था आखिरी मैच, किसने बनाए थे कितने रन – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत haryanacircle.com

Fatehabad News: 48 साल पहले विधायक बने कर्म सिंह पंचत्व में विलीन, पौत्र ने मुखाग्नि  Haryana Circle News

Fatehabad News: 48 साल पहले विधायक बने कर्म सिंह पंचत्व में विलीन, पौत्र ने मुखाग्नि Haryana Circle News