Ranji Trophy Semi Final LIVE SCORE: मुंबई को बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ खाता खोले बगैर आउट


नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. बंगाल और मध्यप्रदेश का मुकाबला अलूर में खेला जा रहा है जबकि मुंबई और यूपी की टीमें बेंगलुरु में आमने सामने हैं.

बंगाल ने क्वार्टर फाइनल में झारखंड के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था जबकि मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रन के बड़े अंतर से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई है. यूपी ने कर्नाटक जैसी मजबूत टीम को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

मुंबई को एक बार फिर से अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सब की नजरें सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर टिकी होंगी. पिछले मैच में शतक लगाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान भी शानदार लय में है. सरफराज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के सामने उन्हें रोकने की कड़ी चुनौती होगी.

अधिक पढ़ें …

.


What do you think?

अच्छी खबर: पंजाब में अब बनेंगे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, सीएम मान ने पोर्टल की शुरुआत की

हरियाणा: अंतरराष्ट्रीय फल, फूल और बागवानी मंडी का टेंडर रद्द करने की तैयारी, दोबारा तैयार होगा एस्टीमेट