Ranji Trophy Final Live Score: मुंबई को लगा तीसरा झटका, गौरव यादव ने जाफर को बोल्ड मारा


नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में बारिश से प्रभावित चौथे दिन शनिवार को मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी खेल को अपनी टीम को खिताब के बेहद करीब पहुंचा दिया है. मध्यप्रदेश ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 368 रन से करने के बाद पाटीदार की 219 गेंद में 20 चौके जड़ित 122 रन के दम पर अपनी पहली पारी में 536 रन बनाए. टी ब्रेक से पहले बारिश ने मैच में खलल डाला लेकिन जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 162 रन की बढ़त के साथ खिताब को लगभग अपने नाम कर लिया.

मुंबई की वापसी अब चमत्कार भरोसे ही है
यश दुबे (133) और शुभम शर्मा (116) के बाद पाटीदार शतक लगाने वाले टीम के तीसरे खिलाड़ी है. इन तीनों में हालांकि उनकी बल्लेबाजी सबसे बेहतरीन रही. स्टंप्स के समय मुंबई ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 113 रन बनाकर मध्य प्रदेश की बढ़त को कुछ कम की लेकिन मैच में उनकी वापसी अब किसी चमत्कार के भरोसे ही है.

चौथे दिन का खेल खत्म होते समय अरमान जाफर 30 और सुदेव पारकर नौ रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तेजी से रन बनाने के लिए कप्तान पृथ्वी शॉ के साथ हार्दिक तमोरे को पारी का आगाज करने के लिए भेज गया लेकिन शॉ 52 गेंद में 44 रन बनाकर गौरव यादव (23 रन पर एक विकेट) और तमोरे ने 25 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय (50 रन पर एक विकेट) की गेंद पर आउट हुए.

मैच के आखिरी दिन 95 ओवर का खेल होना है और मुंबई की टीम को लगभग बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद मध्य प्रदेश को 45 से 50 बल्लेबाजी करानी होगी. पिच से जिस तरह से बल्लेबाजों को मदद मिल रही है उससे इस बात की संभावना कम है कि मध्य प्रदेश की टीम चौथी पारी में लड़खड़ा जाए.

मुंबई की प्लेइंग 11 : पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पार्कर, सरफराज खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी.

मध्य प्रदेश की प्लेइंग 11: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव और पार्थ साहनी.

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है.

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कब से खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 22-26 जून के बीच हो रहा है.

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबला कहां खेला जा रहा है?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट Star Sports 2 and Star Sports 2 HD चैनल्स पर देख सकते हैं.

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar एप पर देख सकते हैं.

.


What do you think?

युवाओं को नशा छोड़ने के लिए किया जागरूक

सरकार गिराने की साजिश में गहलोत ने सीधे ले लिया पायलट का नाम, सुलह के बाद क्या फिर बढ़ेगा विवाद?