in

Ranji Trophy में दिखा रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू, दिल्ली के खिलाफ खोला पंजा – India TV Hindi Today Sports News

Ranji Trophy में दिखा रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू, दिल्ली के खिलाफ खोला पंजा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
रवींद्र जडेजा: दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में हासिल किए 5 विकेट।

भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी घरेलू ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के दूसरे राउंड का आगाज 23 जनवरी से हो गया है, जिसमें इस बार टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी अपने-अपने प्रदेश की टीम से खेलते हुए दिख रहे हैं। इसी में एक नाम मैच विनर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी शामिल है जो सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र की टीम ग्रुप-डी का हिस्सा है जिसमें वह एलीट ग्रुप-डी में राजकोट के मैदान पर दिल्ली के खिलाफ मुकाबला खेल रही है, जिसमें रवींद्र जडेजा का गेंद से कमाल देखने को मिला है। जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते सौराष्ट्र की टीम ने दिल्ली की पहली पारी को सिर्फ 188 के स्कोर पर समेट दिया।

रवींद्र जडेजा ने 18वीं बार रणजी ट्रॉफी के इतिहास में हासिल किया 5 विकेट हॉल

सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे रवींद्र जडेजा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ महीने गेंद से बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे थे, जिसके बाद अब उनका दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में आया ये प्रदर्शन जरूर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगा। रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में जहां 18वीं बार पंजा खोलने में कामयाब रहे तो वहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ जयदेव उनादकट, धर्मेंद्रसिंह जडेजा और कमलेश मकवाना के बाद रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जो 200 विकेट का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब रहे हैं। रवींद्र जडेजा अब रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 20वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 3000 से अधिक रन बनाने के साथ 200 विकेट भी हासिल किए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जडेजा का ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम

टीम इंडिया को 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, जिसको लेकर स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और उसमें रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। जडेजा के फॉर्म को लेकर सभी की नजरें भी थी और उनके 5 विकेट हासिल करने से फैंस ने भी राहत का सांस ली होगी। बता दें कि अभी तक रवींद्र जडेजा ही अकेले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जो एक मैच में 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं साल 2013 में जब टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को जीता था तो जडेजा उस टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया का स्टार खिलाड़ी हॉल ऑफ फेम में हुआ शामिल, जीत चुका है वर्ल्ड कप

रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी पर लगा एक मैच का बैन, महाराष्ट्र को लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News



[ad_2]
Ranji Trophy में दिखा रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू, दिल्ली के खिलाफ खोला पंजा – India TV Hindi

सावधान! अब QR कोड के जरिये ठगी कर रहे स्कैमर्स, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित, इन बातों का रखें ध्या Today Tech News

सावधान! अब QR कोड के जरिये ठगी कर रहे स्कैमर्स, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित, इन बातों का रखें ध्या Today Tech News

अमेरिका में 20 फरवरी से पहले सीजेरियन डिलीवरी की होड़:  इसके बाद जन्मे बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी; ट्रम्प ने बर्थराइट सिटीजनशिप कानून खत्म किया Today World News

अमेरिका में 20 फरवरी से पहले सीजेरियन डिलीवरी की होड़: इसके बाद जन्मे बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी; ट्रम्प ने बर्थराइट सिटीजनशिप कानून खत्म किया Today World News