in

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन से पहले बहन ने भाई को दी नई ‘जिंदगी’, ऐसे बचायी जान, हर तरफ हो रही तारीफ Latest Haryana News

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन से पहले बहन ने भाई को दी नई ‘जिंदगी’, ऐसे बचायी जान, हर तरफ हो रही तारीफ Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबादः(रिपोर्टः अनिल कुमार राठी) रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार का अनूठा त्योहार है. जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबी उम्र की कामना करती है. हरियाणा के फरीदाबाद में इस रिश्ते की एक मिसाल सामने आयी है. जहां बहन ने रक्षाबंधन के दो दिन पहले छोटे भाई को नई जिंदगी दे दी. अपनी एक किडनी देकर भाई की जान बचायी.

हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को एक बहन ने अपने भाई को किडनी दी. बड़ी बहन ने अपने भाई की जान बचाने के लिये उसे किडनी डोनेट कर दी. जानकारी के मुताबिक भाई को साल 2023 में ही तकलीफ शुरू हो गई थी. डॉक्टर्स ने लंबी जांच के बाद कहा कि किडनी की जरूरत है, वरना जान से हाथ धोना पड़ सकता है. ऐसे में बड़ी बहन ने तुरंत भाई को किडनी डोनेट करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ेंः Faridabad News: मंदिर में थी भागवत कथा, प्रसाद बनाकर फुर्सत हुआ रसोईया, फिर जो हुआ, कढ़ाई देखते ही मच गई चीख-पुकार

फरीदाबाद की रहने वाली महिला रोपा ने अपने भाई से राखी पर उपहार लेने के बजाए भाई की जान बचा कर उसे सबसे बड़ा तोहफा दिया. बहन से किडनी लेने वाले ललित कुमार ने बताया कि जनवरी 2023 में उन्हे परेशानी शुरू हुई. जब चेकअप कराया, तो पता चला कि उनका क्रेटीनिन 12 से ज्यादा था. उसके बाद उनका डायलिसिस शुरू हो गया. ललित कुमार के मुताबिक उनकी बहन भी फरीदाबाद में ही रहती हैं. जब उन्हें पता चला तो उन्होंने खुद से आगे आकर कहा कि भाई मैं किडनी देने के लिए तैयार हूं. ललित कुमार के मुताबिक उन्होंने मना भी किया, लेकिन बहन ने कुछ नहीं सुना.

ललित कुमार की बहन रोपा बेहद खुश हैं. उन्हें खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपने छोटे भाई की जान बचाई. रोपा ने बताया कि उन्होंने खुद ही भाई को अपनी किडनी लेने के लिए तैयार किया. क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से उनकी बहन के जीवन में कोई परेशानी हो. रोपा से जब पूछा गया कि क्या उनके परिवार में किसी ने इस बात को लेकर ऐतराज जताया तो उन्होंने कहा कि मेरे पति की मौत हो चुकी है. मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी मुझे इस काम को करने से नहीं रोका. उन्होंने कहा कि राखी के मौके पर भाई की जान बचाकर वह खुश हैं.

Tags: Faridabad News, Haryana latest news, Haryana news

[ad_2]

Source link

रक्षा बंधन पर सुरक्षा की गुहार: PGI चंडीगढ़ में डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड्स को बांधी राखी, सुरक्षा का प्रण लिया Chandigarh News Updates

रक्षा बंधन पर सुरक्षा की गुहार: PGI चंडीगढ़ में डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड्स को बांधी राखी, सुरक्षा का प्रण लिया Chandigarh News Updates

Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में अवकाश के दिन 10 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में अवकाश के दिन 10 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला Latest Haryana News