Rajyasabha Election: विधायक का वोट रद्द होने पर बोले पूर्व CM हुड्डा, कहा- काउंटिंग एजेंट को MLA का बैलेट नंबर पता है


ख़बर सुनें

सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से राहुल गांधी पर कार्रवाई कर रही है। हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। कांग्रेस पुरजोर तरीके से राहुल गांधी के साथ खड़ी है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के किस विधायक का वोट रद्द हुआ पार्टी इसकी छानबीन कर रही है। यह कहना है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। वे सोमवार को रोहतक में डी-पार्क स्थित निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी चुनावी नतीजे पर मंथन कर रही है। छानबीन की जा रही है कि किस कांग्रेस विधायक का वोट रद्द हुआ। कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट को उस विधायक का बैलेट नंबर पता है। पार्टी इस मामले में कोई कदम उठाएगी। 

उन्होंने चुनाव में धन बल के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि खुद निर्दलीय विधायक व इनेलो विधायक ने खरीद-फरोख्त की बात कही है। इसके बावजूद खरीद फरोख्त का आरोप लगाने वाले एमएलए ने उसी उम्मीदवार को अपना वोट दे दिया। विधायक खरीद-फरोख्त करके अपना वोट तो बेच सकता है लेकिन जिस जनता ने उसे चुनकर भेजा है, उसको नहीं बेच सकते। ऐसे विधायकों पर जनता की नजर है। 

भाजपा सांसद के सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं आई। इस सरकार में एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं लेकिन न सही तरीके से जांच होती है और न ही किसी बड़ी मछली पर कार्रवाई की जाती है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास पूरे कार्यकाल में गिनवाने लायक कोई काम नहीं है। सरकार कभी जिले, कभी सड़क तो कभी गांव का नाम बदलकर कार्यकाल पूरा कर रही है। यह सिर्फ बदला बदली की सरकार है। इस मौके पर विधायक बीबी बतरा, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व विधायक संतकुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विस्तार

सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से राहुल गांधी पर कार्रवाई कर रही है। हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। कांग्रेस पुरजोर तरीके से राहुल गांधी के साथ खड़ी है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के किस विधायक का वोट रद्द हुआ पार्टी इसकी छानबीन कर रही है। यह कहना है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। वे सोमवार को रोहतक में डी-पार्क स्थित निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी चुनावी नतीजे पर मंथन कर रही है। छानबीन की जा रही है कि किस कांग्रेस विधायक का वोट रद्द हुआ। कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट को उस विधायक का बैलेट नंबर पता है। पार्टी इस मामले में कोई कदम उठाएगी। 

उन्होंने चुनाव में धन बल के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा कि खुद निर्दलीय विधायक व इनेलो विधायक ने खरीद-फरोख्त की बात कही है। इसके बावजूद खरीद फरोख्त का आरोप लगाने वाले एमएलए ने उसी उम्मीदवार को अपना वोट दे दिया। विधायक खरीद-फरोख्त करके अपना वोट तो बेच सकता है लेकिन जिस जनता ने उसे चुनकर भेजा है, उसको नहीं बेच सकते। ऐसे विधायकों पर जनता की नजर है। 

भाजपा सांसद के सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं आई। इस सरकार में एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं लेकिन न सही तरीके से जांच होती है और न ही किसी बड़ी मछली पर कार्रवाई की जाती है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास पूरे कार्यकाल में गिनवाने लायक कोई काम नहीं है। सरकार कभी जिले, कभी सड़क तो कभी गांव का नाम बदलकर कार्यकाल पूरा कर रही है। यह सिर्फ बदला बदली की सरकार है। इस मौके पर विधायक बीबी बतरा, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व विधायक संतकुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

.


What do you think?

घर की दीवार को लेकर हुए झगड़े में भतीजे ने चाचा को मारा धक्का, मौत

संपत्ति कर शाखा और किराया शाखा में निगरानी रखने के लिए पांच सदस्य पार्षदों की कमेटी गठित