Rajya Sabha Elections: महाराष्ट्र, हर‍ियाणा में राज्यसभा चुनाव रद्द हों… ECI से BJP ने की गुहार, मतगणना में देरी


चंडीगढ़/मुंबई: महाराष्ट्र और हर‍ियाणा में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections)के लिए मतगणना शुक्रवार शाम को समाप्त हो गया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) के तीन विधायकों और हरियाणा में कांग्रेस के दो विधायकों के वोटों को रद्द करने की मांग की है। बीजेपी का आरोप है क‍ि इन व‍िधायकों ने मतपत्र दिखाकर राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ की। ऐसे में निर्वाचन आयोग उनका मत रद्द करे। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद कहा क‍ि हमने मांग की है कि मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया क‍ि महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्य सभा चुनावों के संबंध में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज(शुक्रवार देर शाम) ECI के साथ मुलाकात की। हमारी पार्टी ने विशिष्ट राज्यों में भी शिकायतें दर्ज़ कराई हैं। उधर, कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा।

Rajya Sabha Chunav Result : राजस्थान-कर्नाटक की 8 सीटों में बीजेपी-कांग्रेस के 4-4 जीते , हरियाणा और महाराष्ट्र में फंसा पेंच
राज्‍यसभा चुनाव की मतगणना में देरी

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना में देरी होगी। दरअसल महाराष्‍ट्र में मुख्‍य व‍िपक्षी पार्टी बीजेपी ने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों की ओर से डाले गए वोटों पर आपत्ति जताई है। बीजेपी ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया है। वहीं चुनाव आयोग में भी श‍िकायत की गई है। राज्य विधानमंडल के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना रोक दी गई है।


बीजेपी ने जताई आपत्‍त‍ि

राज्य बीजेपी के एक नेता ने कहा क‍ि कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड, यशोमती ठाकुर और शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने मतदान के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। हमने चुनाव आयोग के समक्ष अपील की है कि उनके वोटों को अमान्य ठहराया जाए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आव्हाड और ठाकुर ने अपने मतपत्रों को द‍िखाकर सौंप दिया। बीजेपी ने एमवीए के तीन विधायकों के मतपत्रों पर आपत्ति जताई है।

राज्यसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग, राजस्थान और हरियाणा में सबसे रोचक है मुकाबला, महाराष्ट्र और कर्नाटक की एक-एक सीटों पर भी फंसा पेच
हरियाणा में बीजेपी की कांग्रेस के दो वोट निरस्त करने की मांग

उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता कृष्ण लाल पंवार हरियाणा से राज्यसभा में पहुंचने वाले हैं लेकिन राज्य से उच्च सदन की दूसरी सीट कांग्रेस के खाते में जाने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हरियाणा से राज्यसभा की दो सीट के लिए शुक्रवार को मतदान समाप्त हो गया। सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस विधायकों-किरण चौधरी और बी बी बत्रा के मतपत्रों को निरस्त करने की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि दोनों कांग्रेस विधायकों ने कथित तौर पर अपने प्राथमिकता मतों को पार्टी एजेंट के अलावा अन्य कई लोगों को दिखाकर गोपनीयता का उल्लंघन किया।

Rajya Sabha Election 2022: राज्‍यसभा चुनाव ने बढ़ाया सियासी पारा, जानें किन-किन राज्यों पर टिकी है निगाहें


हर‍ियाणा में 89 व‍िधायकों ने क‍िया मतदान

उधर, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू मतदान से दूर रहे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य विधानसभा में कुल 90 सीट हैं और 89 विधायकों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था।

.


What do you think?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, यस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पीएनबी नवीनतम एफडी दरें

पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए एसी वॉल्वो लग्जरी बस चलाएगी सरकार: सीएम भगवंत मन्नू