Rajya sabha election : फन कुचलने का हुनर आता है…कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे, कुलदीप बिश्नोई के ट्वीट, समझिए क्या मायने


चंडीगढ़ : हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की अपमानजनक हार हुई। बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा जीत गए। अजय माकन की जीत के लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। कार्तिकेय की एंट्री के बाद से ही माना जा रहा था कि विधायक कुलदीप बिश्नोई खेल कर सकते हैं। कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई पर नजर रखे थी कि वह छिटकर कहीं कार्तिकेय शर्मा के पाले में न चले जाएं। कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग से अजय माकन हार गए। अब कांग्रेस ने उन्हें निशाने पर लिया है। वहीं कुलदीप ने ट्वीट करके इशारों में कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला है जो उन्हें निशाने पर ले रहे हैं।

कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नही छोड़ा करते।’ इसी के साथ उन्होंने एक रीट्वीट किया, जिसमें लिखा था, ‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।’ कुलदीप बिश्नोई यहीं नहीं रुके। सुबह से उन्होंने एक के बाद एक रीट्वीट किए और इशारों में कांग्रेस को निशाने पर लिया।

लगातार कर रहे ट्वीट और रीट्वीट
कुलदीप बिश्नोई ने रीट्वीट किया, ‘कितने नादान है शहर के जुगनू, मिलकर कहते है सूरज को उगने नही देगे।’ ‘इतिहास लिखने के लिए कलम नही, हौसलों की जरूरत होती है।’ ‘सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास, कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं….’ ‘हम समंदर हैं हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।’

कांग्रेस विधायक के इन लगातार ट्वीट और रीट्वीट को लेकर सियासी मायने निकल रहे हैं। दरअसल कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की बजाए क्रॉस वोटिंग की। कहा जा रहा है कि यह कारण है कि अजय माकन हार गए। कुलदीप की बगावत को लेकर कांग्रेस पहले ही डरी हुई थी। अब यह सही साबित हुआ है। उन्हें कांग्रेस के नेता कोस रहे हैं और वह ट्वीट, रीट्वीट के जरिए पलटवार कर रहे हैं।

Rajya sabha election : संबंध आए काम, कार्तिकेय शर्मा की जीत, माकन की हार… जानें जीत का ये रिश्ता क्या कहलाता है?
कुलदीप बिश्नोई ने कहा था,विवेक से दिया वोट
बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को 31 वोट मिले। वहीं कार्तिकेय शर्मा को 28 और माकन को 29 वोट मिले। कांग्रेस के एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया था, जबकि विधायक कुलदीप बिश्नोई ने शर्मा के लिए क्रॉस वोट किया था। मतदान के बाद विधानसभा परिसर से निकलते समय बिश्नोई ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपने विवेक के अनुसार वोट दिया है।

विधायकों को रायपुर में किया था शिफ्ट
कांग्रेस ने खरीद-फरोख्त के डर से एक सप्ताह पहले अपने विधायकों को रायपुर भेज दिया था। वे दिल्ली से शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचे थे। दिल्ली से कांग्रेस विधायकों के साथ आ रहे कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि माकन आसानी से जीत जाएंगे। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं।

.


What do you think?

Rajasthan Rajyasabha Election: बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने अपनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पर साधा निशाना, कहा- बुढ़ापे की वजह से चीजें नहीं समझ पा रहे

Rajya Sabha Election Result : सुभाष चंद्रा के साथ खेला के बाद गहलोत हुए मजबूत, अब क्या करेंगे सचिन पायलट?