लगातार कर रहे ट्वीट और रीट्वीट
कुलदीप बिश्नोई ने रीट्वीट किया, ‘कितने नादान है शहर के जुगनू, मिलकर कहते है सूरज को उगने नही देगे।’ ‘इतिहास लिखने के लिए कलम नही, हौसलों की जरूरत होती है।’ ‘सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास, कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं….’ ‘हम समंदर हैं हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।’
कांग्रेस विधायक के इन लगातार ट्वीट और रीट्वीट को लेकर सियासी मायने निकल रहे हैं। दरअसल कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की बजाए क्रॉस वोटिंग की। कहा जा रहा है कि यह कारण है कि अजय माकन हार गए। कुलदीप की बगावत को लेकर कांग्रेस पहले ही डरी हुई थी। अब यह सही साबित हुआ है। उन्हें कांग्रेस के नेता कोस रहे हैं और वह ट्वीट, रीट्वीट के जरिए पलटवार कर रहे हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा था,विवेक से दिया वोट
बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को 31 वोट मिले। वहीं कार्तिकेय शर्मा को 28 और माकन को 29 वोट मिले। कांग्रेस के एक वोट को अवैध घोषित कर दिया गया था, जबकि विधायक कुलदीप बिश्नोई ने शर्मा के लिए क्रॉस वोट किया था। मतदान के बाद विधानसभा परिसर से निकलते समय बिश्नोई ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपने विवेक के अनुसार वोट दिया है।
विधायकों को रायपुर में किया था शिफ्ट
कांग्रेस ने खरीद-फरोख्त के डर से एक सप्ताह पहले अपने विधायकों को रायपुर भेज दिया था। वे दिल्ली से शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचे थे। दिल्ली से कांग्रेस विधायकों के साथ आ रहे कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि माकन आसानी से जीत जाएंगे। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं।
.