in

Rajat Sharma’s Blog| राहुल जी! फिर से कहाँ चले गये? – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog| राहुल जी! फिर से कहाँ चले गये? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त विदेश में हैं। पता लगा है कि वह छुट्टियां मनाने वियतनाम गए हैं। कांग्रेस के नेताओं को भी इसकी खबर नहीं हैं, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि राहुल गांधी वियत जेट एयर की फ्लाइट नंबर VJ 896 से रविवार रात 1 बजे वियतनाम रवाना हो गए। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि राहुल 1 जनवरी तक वियतनाम में ही रुकेंगे या फिर वहां से कहीं और जाएंगे। लेकिन इतना तय है कि राहुल अभी देश में नहीं हैं।

बीजेपी IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है। लेकिन राहुल गांधी, जो चार दिन पहले बहुत व्याकुल होने का स्वांग रच रहे थे, वो नया साल मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं। इससे पहले भी कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी का इसी तरह अपमान किया था।”

चूंकि दो दिन पहले डॉ मनमोहन सिंह का अन्तिम संस्कार हुआ, सरकार ने 1 जनवरी तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया और इसी बीच राहुल नया साल मनाने विदेश निकल गए, इसलिए बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर हमला किया। जवाब में कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने X पर लिखा, “अगर राहुल गांधी निजी यात्रा पर कहीं जाते हैं, तो इससे आपको क्या तकलीफ है? कम से कम नये साल में तो सुधर जाओ।”

ये तो कोई सीक्रेट नहीं है कि राहुल गांधी बीच-बीच में गायब हो जाते हैं। नये साल का जश्न मनाने वह किसी दूसरे देश में जरूर जाते हैं। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ये उनका अधिकार है। वो कभी भी, कहीं भी छुट्टी मनाने जा सकते हैं लेकिन उनकी ये निजी यात्रा सियासी मुद्दा बन जाती है।

इसकी दो वजहें हैं। एक तो राहुल अपनी विदेश यात्राओं और गंतव्य को गुप्त रखते हैं, किसी को बताते नहीं। ये फिल्म स्टार्स के लिए तो ठीक हो सकता है लेकिन कोई राजनीतिक नेता ऐसा करे तो विरोधियों को सवाल उठाने का मौका मिलता है।

दूसरी बात ये कि राहुल इस बात की परवाह नहीं करते कि जब वह बाहर जा रहे हैं, उस समय देश में क्या चल रहा है। जैसे अगर डॉ. मनमोहन सिंह का निधन न हुआ होता तो राहुल का ये साल का जश्न इतना बड़ा मसला न बनता। इसी चक्कर में उनकी भारत जोड़ो यात्रा को ब्रेक दिया गया था क्योंकि राहुल को कहीं जाना था। एक दो बार तो वह विधानसभा चुनावों का कैम्पेन बीच में छोड़कर विदेश चले गए थे।

सबसे बड़ी बात ये है कि अगर बीजेपी का कोई बड़ा नेता इस तरह से गायब हो जाए, सीक्रेट यात्रा पर चला जाए तो राहुल गांधी आसमान सिर पर उठा लेंगे। वो इसे संविधान का अपमान बता देंगे, लेकिन अब तो वो खुद एक वैधानिक पद पर हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, कहां जा रहे हैं, ये बताकर जाते तो अच्छा होता। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 30 दिसंबर, 2024 का पूरा एपिसोड

Latest India News



[ad_2]
Rajat Sharma’s Blog| राहुल जी! फिर से कहाँ चले गये? – India TV Hindi

क्या हल्दी वाला दूध पीने के हो सकते हैं नुकसान? जान लीजिए वायरल दावे का सच Health Updates

क्या हल्दी वाला दूध पीने के हो सकते हैं नुकसान? जान लीजिए वायरल दावे का सच Health Updates

पार्टी करने वाले आज रहें सावधान! शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कट जाएगा इतने का चालान – India TV Hindi Politics & News

पार्टी करने वाले आज रहें सावधान! शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कट जाएगा इतने का चालान – India TV Hindi Politics & News