
[ad_1]
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।
देश भर में सनातनियों में महाकुंभ के प्रति जबरदस्त आकर्षण दिख रहा है। प्रयागराज के महाकुंभ का बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन समापन है। संगम में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 64 करोड़ को छू गया है। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ मेले का औपचारिक समापन हो जाएगा। महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले नौ दिनों में रोज सवा करोड़ से ज्यादा भक्त संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। सोमवार को एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। महाशिवरात्रि पर आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को no-vehicle zone घोषित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या और उनके जोश को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को करीब बीस किलोमीटर दूर रोका जा रहा है। पार्किंग की संख्या बढ़ा दी गई है। घाटों पर भी पुलिस फोर्स और वालेंटियर्स बड़ी संख्या में तैनात हैं। संगम घाट पर किसी को भी ठहरने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस की तरफ से लगातार घोषणा की जा रही है कि स्नान के बाद घाट के पास कोई श्रद्धालु न रुकें। सोमवार को महाकुंभ में जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ की हुई। कटरीना ने संगम में डुबकी लगाई। सबसे पहले परमार्थ निकेतन के शिविर में गई, जहां परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने उनका स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच तिलक लगाकर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कटरीना कैफ को आशीर्वाद दिया।
फिल्म स्टार अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे, संगम में डुबकी लगाई, मां गंगा को प्रणाम किया और बाद में महाकुंभ व्यवस्था की तारीफ की। अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ महाकुंभ पहुंचीं। शाम को स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ कटरीना कैफ, रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा ने संगम घाट पर भजन गाया और मां गंगा की आरती की। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे, बीजेपी सांसद अभिनेता रवि किशन और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी आज अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महाकुंभ को लेकर सरकार पर हमले किए थे, अव्यवस्था का मुद्दा उठाया था, संगम के पानी की गुणवत्ता पर सवाल पूछे थे, गंगा में लाशें बहाने का इल्जाम लगाया था। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को करारा जवाब दिया। योगी ने कहा, जाकि रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखि तिन तैसी। जिसकी जैसी नजर थी, उसे महाकुंभ में वही नजर आया, गिद्धों को लाशें दिखी, सूअरों को गंदगी, भक्तों को भगवान दिखे और सज्जनों को सामाजिक समरसता।

योगी ने समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ इशारा करके चुटकी ली। कहा कि मुश्किल ये है कि समाजवादी और वामपंथी जिंदगी भर कन्फ्यूज्ड रहते हैं और आखिरी वक्त में सनातनी होते हैं, इसी चक्कर में गड़बड़ होती है। योगी ने कहा कि जो लोग दिन भर महाकुंभ की आलोचना करते हैं, वो चुपके से संगम में डुबकी लगाने चले जाते हैं। महाकुंभ को लेकर जो सियासी जंग अखिलेश यादव ने शुरू की थी, वो योगी आदित्यनाथ ने जीत ली है। महाकुंभ में अब तक 64 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। योगी ने बताया कि अगले दो दिन में ये संख्या 65 करोड़ पार कर जाएगी। मतलब ये कि देश की लगभग आधी आबादी संगम में स्नान कर चुकी होगी।
इस महायज्ञ से मिली शक्ति के आधार पर योगी ने आज अपने राजनीतिक विरोधियों को करारा जवाब दिया, एक-एक आरोप पर सफाई दी। एक तरह से आज, दो साल बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के कैंपेन की नींव रख दी गई है। महाकुंभ से अर्जित पुण्य सिर्फ योगी के काम नहीं आएगा, संगम के तट पर हुआ ये महाप्रयास मोदी को भी ऊर्जा देगा। (रजत शर्मा)
देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 24 फरवरी, 2025 का पूरा एपिसोड

[ad_2]
Rajat Sharma’s Blog | महाकुंभ का प्रताप: समाजवादी भी सनातनी हो गये! – India TV Hindi