Rajasthan Political Crisis: गहलोत गुट नहीं चाहता पायलट बने सीएम, खाचरियावास बोले-लोकतंत्र में फैसला बहुमत से


12:06 PM, 26-Sep-2022

गांधी परिवार के लिए जान भी दे देंगे-खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनके लिए अपनी जान दे देंगे। राहुल गांधी हमारे नेता हैं। खाचरियावास ने कहा कि लोकतंत्र में फैसला बहुमत से होता है।

11:45 AM, 26-Sep-2022

Rajasthan Politics: सचिन पायलट का बयान

अशोक गहलोत के गुट के विधायक सचिन पायलट को सीएम बनाने का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच सचिन पायलट ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी दिल्ली नहीं जा रहा हूं,जयपुर में ही हूं’।

11:42 AM, 26-Sep-2022

Sachin Pilot: पायलट के सीएम बनने से कोई दिक्कत नहीं : योगिंदर अवाना

धारीवाल के घर मीटिंग में योगिंदर अवाना भी शामिल हुए थे। अब उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत हमारे सीएम हैं। सचिन पायलट बड़े नेता हैं। हमें उनके सीएम बनने से कोई दिक्कत नहीं है। जो आलाकमान कहेगा, वो मंजूर होगा।

11:35 AM, 26-Sep-2022

सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे माकन-खड़गे

गहलोत समर्थक विधायकों को अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बहुत मनाने का प्रयास किया लेकिन वो अकेले बात करने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में माकन ने कहा कि अब दिल्ली जाकर सोनिया गांधी को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट सौेंपेंगे। 

11:30 AM, 26-Sep-2022

Gehlot Camp: डोटासरा ने मल्लिकार्जुन खड़गे और माकन से की मुलाकात

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा सोमवार सुबह जयपुर में होटल मैरिएट में दोनों पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और माकन से मिलने पहुंचे। उन्होंने खड़गे-माकन से विधायकों की रायशुमारी को लेकर चर्चा की।

11:27 AM, 26-Sep-2022

Rajasthan Crisis: खाचरियावास का दावा-90 विधायक ने दिया इस्तीफा

प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि 90 विधायकों ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ हमने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक हम अपनी मांग रखेंगे। राजस्थान में जब सरकार गिराने की साजिश हुई तो अशोक गहलोत ने सरकार बचाई थी। 

11:11 AM, 26-Sep-2022

Rajasthan New CM: विधायकों की मांग-पायलट के ग्रुप से नहीं बनाया जाए सीएम

अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विधायकों की मांग है कि 19 अक्टूबर के बाद फैसला होना चाहिए। विधायकों ने कहा कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम को लेकर रिज्योलेशन अध्यक्ष बनने के बाद पास करें। विधायकों ने ग्रुप में आकर बात करने पर जोर दी। माकन ने बताया कि विधायकों की मांग है कि 102 विधायक में से एक सीएम बनाए जाना चाहिए। पायलट के ग्रुप से मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए। 19 अक्टूबर को तो जब गहलोत खुद अध्यक्ष बन जाएंगे तो खुद को ही मजबूत करेंगे, तो यह हितों का टकराव होगा। 

अजय माकन ने कहा कि इस मामले को लेकर सोनिया गांधी से बात करेंगे, तभी फैसला होगा। विधायकों के बैठक में नहीं आने और धारीवाल के घर बैठक करने को उन्होंने अनुशासनहीनता करार दिया और कार्रवाई की बात कही।

10:54 AM, 26-Sep-2022

Rajasthan Political Crisis: गहलोत गुट नहीं चाहता पायलट बने सीएम, खाचरियावास बोले-लोकतंत्र में फैसला बहुमत से

जयपुर में चल रहे सियासी खेल पर भाजपा के नेता जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं। अब विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि बहुत हुआ, अब ये नाटक नहीं होना चाहिए। कभी ये कई-कई दिनों तक होटलों में रुकते हैं। कभी सरकार के नेता दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार एक आंतरिक विवाद के साथ बनी, जो अभी भी जारी है।

.


What do you think?

अजय माकन ने गहलोत के स्टैंड पर उठाए सवाल, बोले- विधायकों की अलग मीटिंग अनुशासनहीनता

Sirsa: दुष्कर्म का केस करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, हुडा सेक्टर निवासी महिला गिरफ्तार