Rajasthan News : भाजपा कार्यकर्ताओं के कामकाज की जांच शुरू, सांसदों और विधायकों को फील्ड में उतारा गया


जयपुर : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ठोस रणनीति बनाई है। प्रदेशभर में मंडल और वार्ड स्तर तक कार्यकर्ताओं को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं। इनके कामकाज की अलग-अलग स्तर पर समीक्षा की जा रही है। समीक्षा की जिम्मेदारी भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सांसदों और विधायकों को भी दी गई है। प्रभारी फील्ड में जाकर कार्यकर्ताओं के कार्यों का क्रॉस वेरिफिकेशन करेंगे। नेताओं द्वारा जांच किए जाने पर कार्यकर्ता अपने टास्क को पूरा करने में लीपापोती नहीं कर सकेंगे। पार्टी आलाकमान द्वारा दिए गए टास्क को हर हाल में पूरा करना होगा।
Rajasthan Congress: आलाकमान के नया फार्मूला कांग्रेसी नेताओं पर पड़ रहा भारी, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में ये नेता हो सकते हैं बाहर

4 सांसदों और 4 विधायकों सहित 21 नेताओं की टीम उतरी

चुनावी रणनीति के तहत भाजपा (BJP) ने 21 नेताओं की टीम तैयार की है। यह टीम मंडल स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं के कामकाज की समीक्षा करेगी। अलग-अलग जिलों में प्रभारी, सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। यह टीम जिला, मंडल, वार्ड और बूथ स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेगी। इसके बाद जनता से फीडबैक भी लेंगे ताकि पता चल सके कि वास्तविक रूप से पार्टी का कामकाज जमीनी स्तर तक हो रहा है या नहीं।

BJP News: महाभारतकालीन हस्तिनापुर से किसानों को साधेगी भाजपा, रणनीति बनाने को तीन दिन जुटेंगे यूपी किसान मोर्चा की दिग्गज

जानिए, किन नेताओं को कहां की जिम्मेदारी मिली
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Sateesh Punia) को अजमेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर की जिम्मेदारी दी गई है। पूनिया इन जिलों के दौरे पर निकल चुके हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) को सीकर और झुंझुनूं का प्रभारी बनाया गया है। सह प्रभारी भारती बैन (Bharti Ben) को बांसवाड़ा और डूंगरपुर की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) को कोटा एवं झालावाड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) को अलवर और दौसा, सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) को जयपुर ग्रामीण और जयपुर उत्तर, सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) को अजमेर शहर और टोंक, प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। ये नेता 5 अगस्त तक जिलों में प्रवास करके कामकाज की समीक्षा करेंगे।
राजस्थान के आठ जिलों में भारी बारिश, 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई

जयपुर में हुई बैठक के दौरान बनी थी रूपरेखा
पिछले दिनों जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेडी नड्डा (JP Nadda) सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए थे। इसी बैठक में मोदी सरकार (Modi Government) के 8 साल के कामकाज को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचाने का प्लान बना। इसी प्लान के मुताबिक, कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार के कामकाज की पूरी जानकारी वाली 3 बुकलेट वितरित की गई थी। हर कार्यकर्ता को अपने-अपने इलाके में लोगों से संपर्क करने का टास्क देने के साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलना भी तय किया गया था।
रिपोर्ट- रामस्वरूप लामरोड़

JP Nadda on BJP: देश में रहेगी तो सिर्फ बीजेपी…जेपी नड्डा ने बताई वजह, कांग्रेस पर तीखा हमला

.


What do you think?

राजस् थान: 15 साल की लड़की ने अपनी नौ साल की भतीजी का सिर काटा