Rajasthan News: जयपुर में राजा पार्क इलाके में सिख युवक की पिटाई पर तनाव, लोगों ने की नारेबाजी, फोर्स तैनात


जयपुर के राजा पार्क इलाके में नाराज लोगों को समझाइश देते पुलिस अधिकारी।

जयपुर के राजा पार्क इलाके में नाराज लोगों को समझाइश देते पुलिस अधिकारी।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

जयपुर के राजा पार्क इलाके में एक समुदाय विशेष के युवकों ने सिख युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद फरार हो गए। इसे लेकर क्षेत्र में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। नाराज लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। 

मामला रविवार रात का है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर रविवार रात को घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश की। वहां मौजूद सिख समुदाय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवकों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की। स्थिति तनावपूर्ण होते देख विशेष फोर्स तैनात की गई है। अभी तक यह पता नहीं लगा है कि आखिर इस युवक के साथ मारपीट क्यों की गई?

राजा पार्क मार्केट में देर रात तक खुलने वाली चाय की दुकान पर विशेष समुदाय के युवकों ने गुरुनानक पुरा निवासी सरदार हरप्रीत सिंह के साथ हाथापाई कर दी। उनके हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। इसके विरोध में राजा पार्क क्षेत्र के निवासियों ने गुरुद्वारा राजा पार्क के सामने गोविंद मार्ग पर चक्काजाम किया। एसपी ईस्ट राजीव पचार और पुलिस प्रशासन ने समझाइश दी, तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोला। एडिशनल एसपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया कि चाय की दुकानें समय पर बंद होगी। एसी मार्केट के सामने पुलिस की नाकाबंदी होगी। समुदाय विशेष के युवकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। गलत व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमला करने वाले दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

विस्तार

जयपुर के राजा पार्क इलाके में एक समुदाय विशेष के युवकों ने सिख युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद फरार हो गए। इसे लेकर क्षेत्र में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। नाराज लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। 

मामला रविवार रात का है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर रविवार रात को घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश की। वहां मौजूद सिख समुदाय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवकों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की। स्थिति तनावपूर्ण होते देख विशेष फोर्स तैनात की गई है। अभी तक यह पता नहीं लगा है कि आखिर इस युवक के साथ मारपीट क्यों की गई?

राजा पार्क मार्केट में देर रात तक खुलने वाली चाय की दुकान पर विशेष समुदाय के युवकों ने गुरुनानक पुरा निवासी सरदार हरप्रीत सिंह के साथ हाथापाई कर दी। उनके हाथ में फ्रेक्चर हुआ है। इसके विरोध में राजा पार्क क्षेत्र के निवासियों ने गुरुद्वारा राजा पार्क के सामने गोविंद मार्ग पर चक्काजाम किया। एसपी ईस्ट राजीव पचार और पुलिस प्रशासन ने समझाइश दी, तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता खोला। एडिशनल एसपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया कि चाय की दुकानें समय पर बंद होगी। एसी मार्केट के सामने पुलिस की नाकाबंदी होगी। समुदाय विशेष के युवकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। गलत व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमला करने वाले दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। 

.


What do you think?

Jind: स्पीकर लगाकर तेज आवाज में गाने बजाने पर तीन ट्रैक्टर जब्त, 10-10 हजार रुपये के किए चालान

पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सत्र 2023-24 की पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए छात्र संख्या अपडेट करने का आज अंतिम दिन