ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव शुक्रवार को होंगे। सीटों को जीतने का गणित सभी खेमों में चल रहा है। लेकिन प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने जयपुर पहुंचते ही एक बार फिर तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा है। कहा है कि कल तो चुनाव हैं, आज हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में जा रहे हैं, आप समझ सकते हैं कि इनकी स्थिति क्या बन गई है।
उदयपुर से लौटकर सीएम गहलोत ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस बार ऐसे परिणाम आएं कि कि भविष्य में कोई हॉर्स ट्रेडिंग करने के बारे में सोच भी न सके। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो ये परंपरा डाल रहे हैं बीजेपी वाले हॉर्स ट्रेडिंग की, भैरोंसिंह जी थे तबसे ही मैं देख रहा हूं, उनको तंग किया गया और उनको ले जाना पड़ा चोखी ढाणी के अंदर अपने विधायकों को। हम चाहते हैं कि इस बार इनको ऐसा सबक मिलना चाहिए कि भविष्य में ऐसी नौबत ही नहीं आए। सीएम ने दावा किया कि इस बार आराम से तीनों सीटें हम जीत रहे हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। हमारा कुनबा (पार्टी) एकजुट है।
बातचीत में सीएम बीजेपी को भी आड़ेहाथों लिया। कहा कि भाजपा की हालत खराब है। इनकी स्थिति के बारे में आप समझ सकते हैं। कल तो चुनाव हैं, आज हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में जा रहे हैं। वहीं भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप वाले सवाल पर कहा कि वो तो इतने घबरा गए हैं कि आप खुद देख रहे हो। कभी इलेक्शन कमीशन में जा रहे हैं, कभी ईडी में जा रहे हैं, ईडी का क्या तुक है जाने का? ज्यूडीशियरी में प्रयास कर रहे हैं।
जयपुर तहसील में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
जयपुर की अंबर तहसील में गुरुवार रात नौ बजे से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 12 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। संभागीय आयुक्त ने क्षेत्र में रह रहे और आवागमन कर रहे लोगों की सुरक्षा को खतरा बताते हुए सेवाओं को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
विधायक उदयपुर से शिफ्ट किए जाने के बाद शाम से ही तहसील के होटल लीला में ठहरे हुए हैं। वे शुक्रवार सुबह इसी होटल से राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा भवन जाएंगे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि पेपर लीक होने के डर से अंबर में इंटरनेट बंद है।
.