न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Sun, 19 Jun 2022 12:20 PM IST
सार
राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है। जहां जयपुर और इसके आस-पास के जिलों के लिए बारिश राहत साबित हो रही है तो वहीं, टोंक में हो रही मूसलाधार बारिश से लोग परेशान हैं।

राजस्थान: बीसलपुर हुआ तर, टोंक में बारिश से आफत।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों मौसम मेहरबान है। लेकिन बारिश कहीं राहत और कहीं आफत साबित हो रही है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है तो वहीं टोंक में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों की जान पर आफत बनी है।
बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज
जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 10 से 15 डिग्री तक नीचे पहुंच गया, रविवार तड़के सुबह से ही रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। बाजरे की फसल के लिए ये बारिश वरदान साबित हो रही है। किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ रही है। मानसून के समय से आ जाने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जयपुर के अलग अलग क्षेत्रों में अब तक करीब 10 सेमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूरे जयपुर की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर मानसून से तर हो रहा है।
टोंक में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर सैलाब
जहां बारिश से जयपुर और आसपास के जिलों में लोगों को राहत मिल रही है, तो वहीं टोंक में ये आसमानी आफत के रूप में बरस रही है। मूसलाधार बारिश से सड़कें दरिया बन गई हैं। छोटे वाहनों के अलावा बड़े वाहन भी सड़क में तैरते नजर आ रहे हैं। शहर के पुरानी टोंक इलाके में स्थित बाबरों के चौक में कुछ ही देर की मूसलाधार बारिश से सड़कों में जल भराव हो गया। इसी दौरान यहां से गुजर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज़ बहाव में अचानक असंतुलित होकर तैरने लगी। ट्रैक्टर चालक और उसमें सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।
पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर ट्रॉली दूर जाकर एक मोड़ के पास रुकी। पानी में ट्रैक्टर ट्रॉली को नाव की तरह बहते देख लोग हैरान रह गए। करीब आधे घण्टे बाद जब बारिश रुकी तो ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने मोड़ पर फंसे वाहन को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। टोंक में महज़ आधा घण्टे में हुई 1 इंच से ज़्यादा मूसलाधार बारिश के चलते कई मकानों ओर दुकानों में बारिश का पानी अंदर घुस गया, जिसे निकालने के लिए लोग कड़ी मशक्कत करते नज़र आये।
.