Railway: कल से बदले रूट पर चलेंगी कटिहार और ऊंचाहार एक्सप्रेस, पढ़िए कब-कब सोनीपत नहीं पहुंचेगी गाड़ी


ख़बर सुनें

पंजाब और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे सोमवार से कटिहार एक्सप्रेस व ऊंचाहार एक्सप्रेस का रूट बदल रही है। गाजियाबाद-मारीपत स्टेशन के बीच ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते इन ट्रेनों के रूट को बदला जा रहा है।

13 जून से लेकर 5 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में 11 दिन सोनीपत रेलवे जंक्शन पर यह ट्रेनें नहीं आएंगी। कटिहार एक्सप्रेस व ऊंचाहार एक्सप्रेस को खुर्जा, मेरठ छावनी, सहारनपुर व अंबाला होते हुए चलाया जाएगा। ऐसे में सोनीपत स्टेशन से इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए अपना टिकट आरक्षित करवा चुके लोगों को पैसे वापस लेने होंगे। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से गाजियाबाद-मारीपत स्टेशनों के बीच रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण रेलवे की ओर से लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ रहा है। 13 जून से लेकर 5 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में 11 दिन सोनीपत रेलवे जंक्शन पर कटिहार एक्सप्रेस व ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन नहीं आएंगी। जिससे पंजाब व चंडीगढ़ की ओर जाने वाले रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन ट्रेनों को खुर्जा, मेरठ छावनी, सहारनपुर व अंबाला होते हुए चलाया जाएगा। 

कटिहार एक्सप्रेस (15707) 13, 14, 15, 20, 21, 24, 28, 29 जून, 2, 3 व 4 जुलाई को सोनीपत रेलवे जंक्शन पर नहीं आएगी। कटिहार एक्सप्रेस (15708) 2 जुलाई को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी। इसके अलावा ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) 14, 15, 16, 21, 22, 25, 29, 30 जून, 3, 4 व 5 जुलाई को सोनीपत रेलवे जंक्शन पर नहीं आएगी। इन ट्रेनों को खुर्जा, मेरठ छावनी, सहारनपुर व अंबाला मार्ग से चलाया जाएगा। अलग-अलग तिथियों में सोनीपत से अपना टिकट आरक्षण करा चुके लोगों को उनकी टिकट का पैसा वापस दिया जाएगा। 
 

विस्तार

पंजाब और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे सोमवार से कटिहार एक्सप्रेस व ऊंचाहार एक्सप्रेस का रूट बदल रही है। गाजियाबाद-मारीपत स्टेशन के बीच ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते इन ट्रेनों के रूट को बदला जा रहा है।

13 जून से लेकर 5 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में 11 दिन सोनीपत रेलवे जंक्शन पर यह ट्रेनें नहीं आएंगी। कटिहार एक्सप्रेस व ऊंचाहार एक्सप्रेस को खुर्जा, मेरठ छावनी, सहारनपुर व अंबाला होते हुए चलाया जाएगा। ऐसे में सोनीपत स्टेशन से इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए अपना टिकट आरक्षित करवा चुके लोगों को पैसे वापस लेने होंगे। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से गाजियाबाद-मारीपत स्टेशनों के बीच रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण रेलवे की ओर से लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ रहा है। 13 जून से लेकर 5 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में 11 दिन सोनीपत रेलवे जंक्शन पर कटिहार एक्सप्रेस व ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन नहीं आएंगी। जिससे पंजाब व चंडीगढ़ की ओर जाने वाले रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन ट्रेनों को खुर्जा, मेरठ छावनी, सहारनपुर व अंबाला होते हुए चलाया जाएगा। 

कटिहार एक्सप्रेस (15707) 13, 14, 15, 20, 21, 24, 28, 29 जून, 2, 3 व 4 जुलाई को सोनीपत रेलवे जंक्शन पर नहीं आएगी। कटिहार एक्सप्रेस (15708) 2 जुलाई को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी। इसके अलावा ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) 14, 15, 16, 21, 22, 25, 29, 30 जून, 3, 4 व 5 जुलाई को सोनीपत रेलवे जंक्शन पर नहीं आएगी। इन ट्रेनों को खुर्जा, मेरठ छावनी, सहारनपुर व अंबाला मार्ग से चलाया जाएगा। अलग-अलग तिथियों में सोनीपत से अपना टिकट आरक्षण करा चुके लोगों को उनकी टिकट का पैसा वापस दिया जाएगा। 

 

गाजियाबाद-मारीपत स्टेशन के बीच रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है। 13 जून से 5 जुलाई तक ट्रेन कुछ स्टेशनों पर रद्द रहेंगी। ऐसे में यात्रियों कुछ परेशानी हो सकती है। -दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर रेलवे।

.


What do you think?

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सोनम कुमार की पहले प्रयास में हुई सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति