in

Radhika Yadav Murder News LIVE Updates: पिता ने राधिका यादव को मारी थी 4 गोलियां, राधिका यादव के मर्डर के दौरान घर में कौन-कौन थे…अब जांच में क्या मिला? Haryana News & Updates

Radhika Yadav Murder News LIVE Updates: पिता ने राधिका यादव को मारी थी 4 गोलियां, राधिका यादव के मर्डर के दौरान घर में कौन-कौन थे…अब जांच में क्या मिला? Haryana News & Updates

[ad_1]

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड  (Radhika Yadav Murder Case ) में पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से शुक्रवार को आरोपी को एक दिन के रिमांड भेजा गया है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद राधिका के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया और शुक्रवार देर शाम को उसका गुरुग्राम में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. हालांकि, इस मामले में अब भी कई सवाल बने हुए हैं. इस केस के लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ते रहें.

गुड़गांव में राधिका के कोच रहे अंकित के साथ न्यूज़ 18 इंडिया की एक्सक्लूसिव बातचीत

अंकितः मैंने उसे ज्यादा ट्रेंड तो नहीं किया लेकिन कोरोना के दौरान वह यहां पर खेली थी जब वह 11 साल की थी, तब से मैं जानता था. उसके पिताजी को भी जानता था, जब भी उसके मैच होते तो उसके पापा से भी मिलना होता था. उनके आपस में जो भी बॉन्डिंग थी, उसे देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि आज ऐसी चीज सामने आ सकती है. मैं तो सोच ही नहीं सकता कि ऐसा भी दुनिया में हो सकता है. क्योंकि वह दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज थे. जहां भी मैंने देखा उसके पापा ही पर्सनली समय लेकर उसे लेकर जाते थे. हमारी समझ में वह नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई किसी की जान ले ले और वह भी ऐसे. क्या गलती रही या फिर क्या किया गया वह मुझे नहीं पता उसकी उम्र भी ऐसी नहीं थी.

उसने अचानक टेनिस नहीं छोड़ा एक डेढ़ साल पहले भी वह खेलती थी और वह लगातार खेल रही थी, लेकिन उतनी तेजी से उभर नहीं पा रही थी. ऐसा नहीं था कि उसने टेनिस छोड़ दिया था 23 की उम्र तक वो खेल रही थी आखिरी मुलाकात एक दिन साल पहले मेरी वसंत कुंज में हुई थी जहां वह खेलना आई थी तो मुझे देखकर ऐसा कुछ नहीं लगा था.

कोरोना के समय में उसने यहां पर आकर प्रेक्टिस करी थी उसके पापा हमेशा उसके साथ आते थे सभी के पास टकराते थे हम लोग.. हाल-चाल पूछते थे.. उसके पिता एकेडमी बंद करवाना चाहते हैं ऐसी जानकारी मिली थी लेकिन वह सुनी सुनाई बातें थी उसमें कितना सही था या गलत यह हम नहीं बता सकते क्या कारण रहे थे मेरा कहना भी गलत होगा.. मेरे ख्याल से वह टेनिस की खिलाड़ी रही थी और इसीलिए खेल बंद कर प्रैक्टिस करवाना चाहती थी तो वह पूरी सोचती होगी कि वह खिलाड़ियों को बनाए. जो हुआ अच्छा नहीं हुआ. वो अच्छी खिलाड़ी थीं.

Radhika Yadav Murder Case News: इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट खेल चुकी थी राधिका

सूत्रों के मुताबिक अगर कोई भी शख्स आरोपी दीपक यादव को उसके बेटे बेटी या पत्नी के बारे में कुछ भी बात बोलता था तो वह अपने परिवार पर ही उसका गुस्सा निकालता था.  सूत्रों के मुताबिक दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका यादव के कंधे में चोट लगने के बाद उसी के कहने पर दीपक यादव ने उसकी टेनिस एकेडमी शुरू करवाई थी.टेनिस एकेडमी शुरू करवाने के लिए दीपक यादव ने तकरीबन 2 करोड रुपए खर्च किए थे.  पुलिस सूत्रों के मुताबिक राधिका यादव 5 से 6 देश की यात्रा कर चुकी है और इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट खेल चुकी थी.

राधिका मर्डर केस में बड़ा खुलासा: आरोपी पिता दीपक बीते 15 दिनों से था मानसिक तनाव में, नहीं करता था किसी से बात

राधिका यादव हत्याकांड में अब नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक यादव ने स्वीकार किया है कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान था. दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 15 दिनों से ठीक से सोया भी नहीं था और घर में बेचैनी से इधर-उधर टहलता रहता था. इस दौरान उसने अपने परिवार के किसी सदस्य से बातचीत तक नहीं की. वह हर वक्त खामोश और तनावग्रस्त रहता था.
Radhika Yadav Murder Case News: मां ने पुलिस को नहीं दिया बयान, कहा-मेरी बेटी का कैरेक्टर ठीक था

राधिका की मां ने पुलिस को इस हत्याकांड में शुरु में बयान नहीं दिया है. घटना के दौरान भी सेक्टर 57 की रहने वाली राधिका की मां ने कहा था कि उनकी बेटी का कैरेक्टर ठीक था. घटना के दौरान उन्हें बुखार था और वह वहां मौजूद नहीं थी और ऐसे में उन्होंने कुछ नहीं देखा. राधिका के परिवार में कुल चार लोग हैं. इनमें माता पिता और भाई शामिल है.

[ad_2]

भारत में X यूज़र्स के लिए खुशखबरी! अब महज इतने रुपये में मिल जाएगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जानें Today Tech News

भारत में X यूज़र्स के लिए खुशखबरी! अब महज इतने रुपये में मिल जाएगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जानें Today Tech News

Harikrishnan A Ra becomes India’s 87th Grandmaster Today Sports News

Harikrishnan A Ra becomes India’s 87th Grandmaster Today Sports News