[ad_1]
टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड मामले में उसके मोबाइल से कुछ राज निकलकर सामने आ सकते हैं। मृतका राधिका के मोबाइल को पुलिस ने डाटा रिकवरी के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। बीते गुरुवार को गोली मारने से पहले मोबाइल पर आए मैसेज और कॉल की पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया है कि राधिका यादव के अलावा किस-किस के मोबाइल को जांच में शामिल करने के लिए लिया है।

2 of 8
ग्राउंडसमैन संदीप से राधिका की चैट
– फोटो : अमर उजाला
कहीं फोन से फोटो-वीडियो तो नहीं हुए डिलीट
फोरेंसिक लैब में राधिका यादव के मोबाइल का डाटा रिकवरी करके पता लगाया जाएगा कि उसमें से कोई फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्ड, मैसेज तो डिलिट नहीं किए गए हैं। बीते गुरुवार को गोली कांड से पहले राधिका यादव की किस से बात हुई या फिर किसी न उसको या उसने किसी को कोई मैसेज वगैरह भेजा था या नहीं। बीते कुछ दिनों का मोबाइल डाटा भी जांचा जाएगा ताकि हत्याकांड मामले में पुख्ता जानकारी सामने आ सके।

3 of 8
टेनिस खिलाड़ा राधिका यादव
– फोटो : अमर उजाला
डाटा रिकवरी के बाद हो सकता है खुलासा
राधिका यादव हत्या मामले में जांच कर रही पुलिस टीम के अनुसार मोबाइल के डाटा रिकवर होने के बाद ही कुछ कारणों का पता लगने की उम्मीद है। अभी इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता। अलग-अलग बिंदुओं से मामले की जांच की जा रही है।

4 of 8
हिमांशिका और राधिका की फोटो
– फोटो : Insta @himaanshika
पुलिस दोस्त हिमांशिका सिंह से करेगी पूछताछ
पुलिस अब राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत को जांच में शामिल करने जा रही है। इंस्टाग्राम पर दो वीडियो अपलोड कर हिमांशिका ने राधिका की मौत पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिनकी अब जांच की जाएगी।

5 of 8
राधिका की दोस्त ने किए कई खुलासे
– फोटो : Insta @himaanshika
साजिश के तहत हुई राधिका की हत्या
हिमांशिका ने अपने वीडियो में दावा किया है कि राधिका यादव की हत्या साजिश के तहत हुई है। उसने यह भी कहा कि राधिका पर घर में कड़ी पाबंदियां थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। वह एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी होने के साथ-साथ फोटोग्राफी और वीडियो बनाने की शौकीन भी थी, लेकिन उसे अक्सर उसके परिवार की रोक-टोक का सामना करना पड़ता था।
[ad_2]
Radhika Yadav Murder Case: मोबाइल में दफन है राधिका की मौत का राज! हिमांशिका को लेकर पुलिस ले सकती है ये फैसला