[ad_1]
इस पर उसकी टीम ने सोशल मीडिया के जरिये ही राधिका से संपर्क किया था और उसे अपने गाने का हिस्सा बनाया था। शूटिंग के दौरान उसके परिजन भी उपस्थित थे। गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर नहीं करने पर कोई निजी कारण बताया था।
‘मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं’
वीडियो के निर्माण का भुगतान नहीं किया गया था। उसके बाद, हमने कभी संपर्क नहीं किया… इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है, इसलिए इसे बार-बार हाइलाइट किया जा रहा है।
‘अपनी मां के साथ शूटिंग के लिए आई थीं राधिका’
इनाम-उल-हक ने कहा कि राधिका ने जब म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर काम किया तो वह (राधिका) अपनी मां के साथ (म्यूजिक वीडियो की) शूटिंग के लिए आई थीं। सेट पर उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को गाना पसंद आया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने पिता से भी इजाजत ली थी
[ad_2]
Radhika Yadav: ‘राधिका से कैसा था रिश्ता, पहली बार कहां मिले, आखिरी बार कब हुई बात’, इनामुल ने बताई पूरी कहानी