in

Radhika Yadav: इंस्टाग्राम डिलीट कर, तेरी वजह से… राधिका यादव को पिता ने क्यों मारा? 254 पन्नों से खुला राज Haryana News & Updates

Radhika Yadav: इंस्टाग्राम डिलीट कर, तेरी वजह से… राधिका यादव को पिता ने क्यों मारा? 254 पन्नों से खुला राज Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. इसमें हत्या क्यों और कैसे की गई ये सब खुलासा किया है.

गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव.

गुरुग्राम. हरियाणा के चर्चित टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर चार्जशीट पेश कर दी है. पुलिस ने 254 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. इसमें हत्या क्यों और कैसे की… यह सब बताया गया है. पुलिस ने 35 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. आइए जानते हैं क्या कुछ राज खुले हैं…

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में परिवार के साथ रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की 10 जुलाई को उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोप है कि गांवों वालों के तानों से तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक यादव को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था और वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद की थी.

पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने राधिका के पिता दीपक यादव को एकमात्र आरोपी बताते हुए 254 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की है. चार्जशीट के मुताबिक, दीपक ने अपनी बेटी को परिवार की इज्जत बचाने के बहाने तीन गोलियां मारकर हत्या की.

जांच में सामने आया कि पिता और बेटी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था. दीपक अक्सर राधिका को बाहर जाने और कोचिंग देने से रोकते थे, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया. आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के लोग उन्हें टोकते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहे हैं और बेटी के चरित्र पर भी अंगुली उठाते थे. यह उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता था. इसी दबाव और इज्जत बचाने के नाम पर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.

चार्जशीट में यह भी बताया गया कि दीपक ने राधिका को इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए भी कहा था. पुलिस ने जांच के दौरान 35 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें परिवार के सदस्य, पड़ोसी और राधिका के कोच शामिल हैं.

homeharyana

इंस्टाग्राम डिलीट कर, तेरी वजह… राधिका यादव को पिता ने क्यों मारा? खुला राज

[ad_2]

Kurukshetra News: फोक डांस में कसीथल की टीम प्रथम Latest Haryana News

Kurukshetra News: फोक डांस में कसीथल की टीम प्रथम Latest Haryana News

Chandigarh News: दो करोड़ की लैंड क्रूजर के मालिक हैं आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू Chandigarh News Updates

Chandigarh News: दो करोड़ की लैंड क्रूजर के मालिक हैं आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू Chandigarh News Updates